वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व में निभायें भागीदारी : निदेशक
सूर्या सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 'वोट करें, देश गढ़ें' कार्यक्रम का आयोजन
साहिबगंज. प्रभात खबर व स्वीप कोषांग ने सूर्या सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में से मंगलवार को हॉस्पिटल प्रांगण में मतदाता जागरुकता अभियान वोट करें, देश गढ़ें का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि हॉस्पिटल के निदेशक डॉ विजय कुमार, डॉ सुमित कुमार, डॉ खुशबू प्रिया, डॉ अमरेश कुमार, डॉ शांतनू उपस्थित थे. प्रभात खबर के ब्यूरो प्रभारी सुनील ठाकुर ने कहा कि हर चुनाव में प्रभात खबर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता है. ताकि वोट प्रतिशत बढ़ सके. निदेशक डॉ विजय कुमार ने प्रभात खबर की मुहिम की तारीफ की. कहा कि लोकतंत्र के महपर्व में सबकी सहभागिता होनी चाहिए. पांच वर्ष के बाद मतदाताओं को ऐसा अवसर मिलता है. इसलिए इसका भरपूर लाभ उठाना चाहिए. मतदान करना चाहिए. ताकि सशक्त भारत का निर्माण हो. लोगों ने कहा कि प्रभात खबर एवं स्वीप कोषांग के द्वारा यह मतदाता जागरुकता अभियान चलाना सबसे अच्छी पहल है. हम सभी को एक जून के दिन अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर मतदान अवश्य करना है. अन्य लोगों को भी मतदान करने का प्रति जागरूक करना है. डॉ सुमित कुमार ने कहा कि वैसे मतदाता जो 85 वर्ष से ऊपर है. वो मतदाता अपने मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं, तो वैसे मतदाता के लिए घर पर ही बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान कराने के प्रति जानकारी दी गयी. डॉ खुशबू प्रिया ने कहा कि चुनाव देश का महापर्व है. महापर्व में सभी की सहभागिता जरूरी है. आप सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान अवश्य करें. एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी से कहा की अपने माता-पिता भाई-बहन एवं आसपास के पड़ोसी लोगों को भी 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट देकर कर्तव्य निभाने बारे में जागरूक करें. धन्यवाद ज्ञापन राजा नसीर ने किया. मौके पर दीप सिंह, जगदीश पंडित, शरद कुमार सिंह, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार दत्ता, पिंटू तिवारी, जितेन्द्र कुमार, हरेन्द्र कुमार पासवान, शिवानी कुमारी, उत्तम कुमार पासवान, मनोज कुमार सहित कई एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. फोटो नं 28 एसबीजी 3 है कैप्सन – मंगलवार को डॉ विजय कुमार प्रभात खबर की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान सराहनीय पहल है. चुनाव में सबकी भागीदारी होनी चाहिए. सबको मतदान में भाग लेना चाहिए, ताकि सशक्त भारत का निर्माण हो सके. डॉ विजय कुमार, निदेशक फोटो नं 28 एसबीजी 4 है कैप्सन – मंगलवार को डॉ सुमित कुमार चुनाव देश का राष्ट्रीय पर्व है. लोकतंत्र के इस पर्व में सबकी सहभागिता जरूरी है. सभी मतदाता पहले मतदान करें, उसके बाद फिर जलपान करें. लोकतंत्र की मजबूती के लिए यह बहुत जरूरी है. डॉ सुमित कुमार फोटो नं 28 एसबीजी 5 है कैप्सन – मंगलवार को डॉ खुशबु प्रिया प्रभात खबर द्वारा मतदान के प्रति जागरूक करने का अभियान सराहनीय पहल है. एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान खुद मतदान करेंगे, व लोगों को मतदान को लेकर प्रेरित भी करेंगे. डॉ खुशबू प्रिया फोटो नं 28 एसबीजी 6 है कैप्सन – डॉ अमरेश कुमार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय है. रैली के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है. डॉ अमरेश कुमार फोटो नं 28 एसबीजी 7 है कैप्सन – मंगलवार को डॉ शांतनु एक जून को अपने अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर अपना महत्वपूर्ण मत का प्रयोग करने की अपील मतदाताओं से की जा रही है. इससे मतदान के प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी और लोकतंत्र मजबूत होगा. डॉ शांतनू फोटो नं 28 एसबीजी 8 है कैप्सन – मंगलवार को हरेन्द्र कुमार पासवान प्रभात खबर के जागरूकता कार्यक्रम में चुनाव से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से दी जा रही है. वहीं मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया गया, जिससे वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी भी होगी. हरेंद्र कुमार पासवान फोटो नं 28 एसबीजी 9 है कैप्सन – मंगलवार को दीप सिंह प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता अभियान काफी सराहनीय पहल है. इससे लोगों को मताधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी मिली है. इसलिए मतदान के दिन सभी को बढ़-चढ़कर मतदान करना चाहिए. दीप सिंह, मैनेजर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है