शत-प्रतिशत वोट कर अपनी समस्याएं संसद तक पहुंचायें : डीसी
प्रभात खबर और स्वीप कोषांग ने साहिबगंज महाविद्यालय में चलाया मतदाता जागरुकता अभियान
साहिबगंज. प्रभात खबर और स्वीप कोषांग के द्वारा मंगलवार को साहिबगंज महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता अभियान ””””वोट करें, देश गढ़ें”””” का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी हेमंत सती, डीडीसी सतीश चंद्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता, जिला खेलकूद पदाधिकारी राजेश चौधरी, राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य रंजीत सिंह, साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य प्रो एचआरआइ रिजवी, प्रोफेसर राधा सिंह, नितिन कुमार, स्वीप कोषांग के आनंद कुमार, आशीष यादव, अमित कुमार, कुमार साह, सरफराज, रोजमेरी बेसरा, श्रीमति मंजू शामिल हुए. अभियान के अंत में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्विज प्रतियोगिता में सफल 10 प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. बुजूर्ग मतदाता को सम्मानित व युवा मतदाता को प्रमाण-पत्र दिया गया. सेल्फी व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस दौरान 415 छात्र-छात्रा उपस्थित थे. इसके पूर्व सभी अतिथियों का प्रभात खबर के ब्यूरो प्रभारी सुनील ठाकुर व नगर प्रतिनिधि अमित सिंह, राजा नसीर, इमरान, गोपाल श्रीवास्तव ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. डीसी हेमंत सती ने कहा कि धन्यवाद प्रभात खबर अखबार का, जो इस मुहिम में बहुत प्लानिंग के साथ मतदाता जागरुकता का अभियान चला रहा है. कहा कि जिसको आप वोट देकर चुनते हैं. वह एक व्यक्ति नहीं, बल्कि आप अपनी आवाज को चुनते हैं. वह आपकी आवाज बनकर लोकसभा में जाते हैं. आपकी समस्याओं को वहां रखते हैं. 100 के 100 लोग मतदान के दिन वोट दें. ताकि आपकी आवाज को चयनित प्रतिनिधि मजबूती से संसद तक रख सकें. जिनका वोटर आई कार्ड नहीं बना है. वह यहां पर बनाये गये काउंटर में या अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर अपना वोटर आई कार्ड बनवा लें. जिन युवाओं का 1 अप्रैल 2024 तक 18 वर्ष पूर्ण हो गया है. उनका वोटर आई कार्ड बन सकता है.उन्होंने कहा कि चुनाव में सबकी भागीदारी होना चाहिए. सभी मतदाताओं को मतदान करना चहिए. ताकि एक सशक्त भारत का निर्माण हो सके.उन्होंने मौजूद छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया. एक छात्र से मतदाता जागरुकता से संबंधित जानकारी ली. छात्र से पूछा कि आपकी उम्र कितनी है. आपका वोटर आई कार्ड बना है या नहीं तो छात्र ने कहा कि मेरा उम्र 20 वर्ष है. अभी तक वोटर आई कार्ड नहीं बना है. तो उन्होंने कहा कि आप फॉर्म छह भरकर वोटर आई कार्ड के लिए आवेदन कर दें. अधिकारियों से उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच फार्म छह का वितरण करवाया. ब्यूरो प्रभारी सुनील ठाकुर ने कहा कि प्रभात खबर देश के लोकतांत्रिक ढांचे को और प्रगाढ़ करने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते आया है. हर चुनाव में मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जाता है. ताकि लोकतंत्र के महापर्व में अधिक से अधिक भागीदारी हो सके. मौके पर सैकड़ों छात्र-छात्राएं व स्वीप कोषांग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.