साहिबगंज. चौकीदार व एनएचएम स्वास्थ्य विभाग की नियुक्ति को लेकर जिला स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 19 जनवरी 2025 रविवार को प्रथम पाली में जिला मुख्यालय के 18 केंद्रों पर होगी. पहली पाली में एनएचएम के तहत संत जेवियर्स स्कूल (हिंदी) में एक ही केंद्र बनाया गया है. जहां सुबह 11 बजे से 1 बजे तक सामान्य ज्ञान व सामान्य विज्ञान की परीक्षा होगी. जबकि 17 केंद्रों पर चौकीदार बहाली की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 11 से 12:30 तक सामान्य ज्ञान व भाषा ज्ञान की परीक्षा कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी. डीसी हेमंत सती ने बताया कि 18 केन्द्र में लगभग सात हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा के लिये केन्द्र कोड 10 एनएचएम के लिये 11 से 27 तक चौकीदार के लिये रखा गया है. सभी केंद्रों के लिए पदाधिकारी-दंडाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त साहिबगंज. सभी केंद्रों पर एक पुलिस पदाधिकारी, चार पुलिस सशस्त्र बल व दो महिला बल के अलावे दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही सभी केंद्र के लिए गश्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बताया गया कि डीएसओ झुन्नू कुमार मिश्रा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छूटेश्वर कुमार दास, डीटीओ मिथिलेश चौधरी, डीपीआरएम अनिल कुमार की नियुक्ति की गयी है. एसडीओ व एसडीपीओ को सभी केंद्रों पर शांति व विधि-व्यवस्था की जिम्मेवारी दी गयी है. नियंत्रण कक्ष का नंबर 9631155933, 9006963963 उपलब्ध रहेगा. वरीय प्रभार में एसी गौतम भगत व सहयोगी पदाधिकारी में श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो रहेंगे. परीक्षा केन्द्रों पर बनेगा हेल्प डेस्क साहिबगंज – सभी 18 केन्द्रों पर हेल्पडेस्क का गठन किया गया है. कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल इलेक्ट्रोनिक समान अंदर लेकर नहीं ले जा सकते है. नकल करने या प्रश्न-पत्र सह उत्तर पुस्तिका लेकर भाग जाने पर प्राथिक दर्ज कानूनी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षार्थी एनआईसी के वेवसाईट से डाउनलोड करे एडमिट कार्ड साहिबगंज – चौकीदार व एनएचएम स्वास्थ्य विभाग की नियुक्ति को लेकर एनआईसी के वेवसाईट में लाेड कर दिया गया है डाउनलोड कर एडमिट कार्ड निकाल सकते है. फोटो चिपकाकर परीक्षा केन्द्र में आयेगे. डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा की तैयारियां पर समीक्षा बैठक आयोजित फोटो नं 16 एसबीजी 52 है कैप्सन – गुरूवार को बैठक करते डीसी संवाददाता साहिबगंज – 19 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जिला चौकीदार परीक्षा को लेकर समाहरणालय सभागार में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक में परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक रणनीति तैयार की गई. डीसी ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को उनके दायित्वों की जानकारी दी और सभी को निर्देश दिया कि परीक्षा की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक के दौरान डीसी ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं, जैसे स्वच्छ पेयजल, बैठने की उचित व्यवस्था, साफ-सुथरे शौचालय और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने परीक्षा केंद्रों में भीड़ प्रबंधन और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया. यह भी सुनिश्चित किया गया कि परीक्षा कक्षों में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था हो और संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए. सुरक्षा और पारदर्शिता प्राथमिकता डीसी ने परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए. सभी केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी. परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, और अन्य संदिग्ध सामग्री का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. इसके लिए केंद्रों पर चेकिंग टीम तैनात की जाएगी. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश बैठक में उपस्थित सभी केंद्रा अधीक्षक और अन्य कर्मियों को उनकी भूमिका और जिम्मेवारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. डीसी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखना सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने पदाधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित गतिविधि पाए जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा प्रक्रिया और समय बैठक में बताया गया कि चौकीदार परीक्षा 19 जनवरी,2025 को निर्धारित समय पर शुरू होगी. सभी परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे समय से पहले केंद्र पर पहुंचें और अपने साथ प्रवेश पत्र व पहचान पत्र लेकर आएं. परीक्षा के लिए केंद्रों में प्रवेश केवल निर्धारित समय तक ही होगा. 16 जनवरी से चौकीदार परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड की सुविधा उपलब्ध आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाली चौकीदार परीक्षा को लेकर परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी 16 जनवरी,2025 की शाम से अपने एडमिट कार्ड साहेबगंज जिला प्रशासन की आधिकारिक NIC वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई. प्रशासन ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड कर लें और परीक्षा के दिन इसे साथ लाना अनिवार्य है. उम्मीदवारों के लिए संदेश डीसी हेमंत सती ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की कि वे ईमानदारी और अनुशासन के साथ परीक्षा में शामिल हों. उन्होंने कहा, “परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम हर उम्मीदवार को समान अवसर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर उप विकासआयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है