15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के खजाने में राजस्व के लक्ष्य 51 करोड़ के विरुद्ध में 48 करोड़ किया जमा

जिला उत्पाद विभाग ने छापेमारी अभियान चलाकर राजस्व का टारगेट किया पूरा

साहिबगंज. जिला उत्पाद विभाग ने राजस्व के लक्ष्य को लगभग पूरा कर लिया है. विभाग नये वर्ष में नये लक्ष्य की तैयारी में जुट गया है. इसको लेकर प्रयास कर रहा है. गौरतलब जिला उत्पाद विभाग को वर्ष 2023/24 में 51 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला था, जिसमें विभाग ने 48 करोड़ 64 लाख रुपये का राजस्व सरकार के खाते में जमा करवा दिया है. तकरीबन पांच लाख रुपये का शुल्क भी काटे गये. विभाग ने कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान महुआ, जावा, देसी शराब, विदेशी शराब, बीयर व स्पिरिट को जब्त किया है. जानकारी अनुसार जिले भर में उत्पाद विभाग में विभिन्न जगहों में छापेमारी कर 176 मामले दर्ज किया है, जिसमें कुछ लोगों को जेल भी भेजा गया. कई लोग अबतक फरार भी बताए जा रहे थे. जिला उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने शराब की दुकानों में निर्धारित व अंकित मूल्य से अधिक रुपए लेने के मामले में कहा है कि अगर इस प्रकार की सूचना मिलती है या फिर ऐसा कोई प्रमाण सामने आते हैं. जिनमें बोतल के ऊपर अंकित मूल्य से ज्यादा पैसे दुकानदार ले रहे हैं तो निश्चित रूप से उन पर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि नियम के खिलाफ कोई भी कार्य बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. शराब की दुकानों में कुछ ब्रांडों की कमी होने के मामले में उन्होंने कहा कि तीन से चार दिन में सभी ब्रांडों के शराब दुकानों में उपलब्ध कर दी जायेगी. जिसकी सामान्य तौर पर यहां बिक्री की जाती है. मार्च क्लोजिंग के कारण कुछ कागजी प्रक्रिया में दिक्कतें आई थी. वर्ष 2023/24 में जब्त सामग्री का विवरण महुआ (चुलाई हुए) – 3229 लीटर जावा – 9620 केजी देसी शराब – 78.89 लीटर विदेशी शराब – 263.62 लीटर बियर – 306 लीटर स्पिरिट – 21 लीटर वर्ष 2023/24 में दर्ज मामलों का विवरण कुल दर्ज मामले – 176 शुल्क जमा – 26 लोगों से पांच लाख रुपये न्यायिक हिरासत में – नौ लोग फरार अभियुक्त – 105 लोग अज्ञात – 36 लोग क्या कहते हैं उत्पाद अधीक्षक पिछले वर्ष के टारगेट को लगभग पूरा कर लिया गया है. विभाग नये टारगेट के लिए तैयारी शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छापेमारी तेज कर दी गयी है. -जितेंद्र कुमार, उत्पाद अधीक्षक, साहिबगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें