आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेरोजगारों को दिया जा रहा प्रशिक्षण : सचिव

प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 11:04 PM

उधवा. पलाश जेएसएलपीएस अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र की आतापुर पंचायत सचिवालय में रविवार को आतापुर आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता सीएलएफ के सचिव पूनम देवी ने की. इस वार्षिक आमसभा में वित्तीय वर्ष 2023- 24 के आय व्यय को प्रस्तुत किया गया. इस वित्तीय वर्ष में सीएलएफ को कुल दो लाख पांच हजार छह सौ 87 रुपये वार्षिक लाभ हुआ है. बताया गया कि संकुल में सामुदायिक स्तर पर 30 महिला कैडर कार्य कर आजीविका संवर्धन कर स्वयं एवं ग्रामीण क्षेत्र की समूह से जुड़ी महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है. वहीं, पलाश जेएसएलपीएस के तहत डीडीयूजीकेवाए एवं आरएसईटीआई के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है. मौके पर उपमुखिया चंदना मंडल, बीपीएम मो जकी हुसैन, मनोज कुमार मंडल, मो इसराइल अंसारी, अनंत कुनाई, तेरेसा मुर्मू, जनार्दन कर श्यामल, झुंपा कुमारी दास, संगीता देवी सहित सखी मंडल के सदस्य व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version