साहिबगंज. जिले में गंगा खतरे के निशान से लगभग डेढ़ सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. हालांकि पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गयी है. बुधवार को गंगा का जलस्तर 28.42 रहा जो खतरे के निशान 27. 25 से अधिक है. गंगा के उफान ने जिले के गंगा तटीय क्षेत्र के चार प्रखंड को अपनी जद में ले लिया है. जिसमें सदर प्रखंड की सभी 11 पंचायत सहित नगर परिषद क्षेत्र के 8 वार्ड भी आंशिक रूप से बाढ़ से प्रभावित है. सदर प्रखंड क्षेत्र की 11 पंचायत को मिलाकर लगभग 32000 परिवार बाढ़ से प्रभावित है. खासकर दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. रामपुर किशन प्रसाद लाल बथानी गदाई सहित सभी दियारा गंगा के बदलते मिजाज से त्रस्त है. सीओ ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. अंचलाधिकारी ने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए नव की व्यवस्था की गयी है. वर्तमान में आठ सरकारी एवं 22 प्राइवेट नाव संचालित हैं. अपर समाहर्ता गौतम भगत ने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि बाहर से कम से कम जानमाल की क्षति हो इसके लिए प्रशासन निरंतर प्रयास कर रहा है. बताया कि शकुंतला सहाय घाट के अलावा हाजीपुर पश्चिम, छोटी कोदर्जन्ना, रामपुर इंग्लिश तथा शोभनपुर स्थित डीबीएल पुल के नीचे कैंप बनाया गया है. बाटी गयी 750 क्विंटल चूड़ा एवं 75 क्विंटल गुड़ एसी ने बताया कि जिले के सभी बार प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल चूड़ा अच्छा मोमबत्ती और दिया सलाई उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 18000 से अधिक परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराया जा चुका है. अपर समाहर्ता ने बताया के बुधवार तक 750 क्विंटल चूड़ा का वितरण किया जा चुका है जबकि 75 क्विंटल से अधिक गुण भी बनते जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह क्रम निरंतर जारी रहेगा जब तक की बाढ़ पूरी तरह खत्म नहीं हो जाती. शहरी क्षेत्र के आठ वार्ड भी बाढ़ से प्रभावित फोटो नं 25एसबीजी 38 है कैप्सन – बुधवार को धर्मशाला में शरण लिये लोग नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो चार 12, 14, 16, 21, 22, 24 सहित आठ वार्ड बार से प्रभावित है. इन क्षेत्रों में नगर परिषद के अनुसार 630 परिवार बाढ़ से प्रभावित है. सिटी मैनेजर वीरेश कुमार ने बताया कि संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि अभी सभी वार्डों का आकलन किया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से विवाह भवन स्टेडियम के निकट कौशल विकास केंद्र आश्रय गिरी सहित 6 राहत कैंप बनाए गए हैं. हालांकि बुधवार तक नगर परिषद की ओर से राहत की कोई व्यवस्था वार्ड के लोगों के लिए नहीं की गयी है. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन को आकलन कर रिपोर्ट समर्पित की जायेगी. इसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश के अनुसार आगे का कार्य किया जायेगा. क्या कहते हैं एसी बाढ़ से निबटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तैयारी है. निरीक्षण कर रही है राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. – गौतम भगत, अपर समाहर्ता, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है