25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलसा में शायरों ने पेश किये कलाम, तकरीर सुनने को उमड़ी भीड़

लोग कुरान की तिलावत के साथ अल्लाह की इबादत करे नमाज पढ़े, जरूरतमंदों की मदद करें और आपस में भाईचारे के साथ रहे : मौलाना

तीनपहाड़. ग्यारवी शरीफ के अवसर पर रजा-ए-मुस्तफा कमेटी तीनपहाड़ की ओर से रविवार की रात को तीनपहाड़ में फहीम टेलर के सामने जलसा (जश्ने गौसुल वारा कॉन्फ्रेंस) का आयोजन किया. जलसे में कमेटी की ओर से एक से बढ़ कर एक शायर इस्लाम और मुकरीर को बुलाया गया था. जिसमें यूपी के अमरोहा से मौलाना मुफ्ती शकील अहमद रिजवी ने अपनी तकरीर में लोगों को बताया कि आज लोग दीन को भूल रहे हैं. लोग रास्ता भटक रहे हैं. लेकिन कयामत के दिन सभी को जवाब देना होगा इसलिये सभी को चाहिए कि वे कुरान की तिलावत के साथ अल्लाह की इबादत करें व नमाज पढ़ें. अच्छे काम करें, जिससे अल्लाह खुश होकर उनकी गुनाहों को माफ कर दें. इसके अलावा दूसरों की मदद करें और आपस में भाई-चारे के साथ रहे. वहीं, झारखंड के जामताड़ा से आये मौलाना सिद्दीक हसन ने कहा कि अपने बच्चों को अंग्रेजी के अलावा दिन की भी तालीम दें ताकि आने वाले दिन में वह किसी का मोहताज नहीं रहे. वहीं, कोलकाता के शायरे इस्लाम दिलबर शाही और मुरादाबाद से शायर इस्लाम सोहेल अख्तर मुरादाबादी ने अपनी नाते कलाम पेश किया गया. वहीं, जलसा के बाद फातिहा पढ़ा गया और दुआ मांगी गयी, जिसमें आपस में भाईचारे के साथ देश में अमन शांति रहे इसके बाद लोगों के बीच तबरुक बंटी गयी. इस जलसा में बाराहाट से मौलाना कारी कमरुल हक रिजीवी नूरी जामा मसजिद के मौलाना कारी बदरे जमाल, मौलाना नफिल अहमद गौसिया जामा मसजिद के मौलाना दाउद असरफी, मौलाना नौशाद सहित अन्य लोग शामिल थे. इसको सफल बनाने में कमेटी के अजीम अंसारी, आफताब आलम, मुर्शीद राजा, नसीम अहमद उर्फ टिंकू, दस्तगीर अंसारी, तबरेज अंसारी, जियाउल अंसारी, सद्दाम अंसारी, शकील अंसारी, रशीद उर्फ बाबूआ, इमरान अंसारी, बिट्टू अंसारी राज, सूरज, छोटू, शम्स बाबू, रिंकू ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें