पारिस्थितिकीय तंत्र व जलवायु परिवर्तन पर वेटलैंड्स के पड़ने वाले प्रभाव के प्रति ध्यान कराया आकृष्ट

तालझारी प्रखंड के चिड़िया झील के निकट मसकलैया में कार्यक्रम का किया गया आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:09 PM

साहिबगंज. अर्थ आइडियाज फाउंडेशन ने वेटलैंड्स के महत्व और संरक्षण पर जागरूकता कार्यक्रम तालझारी प्रखंड के चिड़िया झील के निकट मसकलैया में रविवार को वेटलैंड्स (दलदली भूमि) के महत्व और उनके संरक्षण पर अर्थ आइडियाज फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय को वेटलैंड्स के पर्यावरणीय महत्व के बारे में अवगत कराना और इनके संरक्षण के लिए आवश्यक कदमों के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में पंचायत समितियों के सदस्य, रोजगार सेवक उदय, विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. विशेषज्ञों ने वेटलैंड्स के पारिस्थितिकीय तंत्र, जलवायु परिवर्तन पर इसके प्रभाव, जल आपूर्ति की स्थिरता और जैव विविधता की सुरक्षा में इसके योगदान पर विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही वेटलैंड्स के संरक्षण और इनके संवर्धन के लिए जरूरी कदमों पर चर्चा भी की गयी. अर्थ आइडियाज फाउंडेशन के शाहनवाज सिद्दीकी ने कहा कि वेटलैंड्स को किडनीज ऑफ द लैंडस्केप कहा जाता है. ठीक वैसे ही जैसे हमारे शरीर में किडनी जल को शुद्ध करती है. वैसे ही वेटलैंड्स जल-चक्र के माध्यम से जल को शुद्ध करते हैं और प्रदूषण के तत्वों को बाहर निकालते हैं. संस्था के सह-संस्थापक सोहन सिंह ने बताया कि वेटलैंड्स पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. ये बाढ़ के दौरान जल का अवशोषण करके बाढ़ के पानी को झीलों और तालाबों में एकत्र करते हैं, जिससे मानवीय बस्तियों को जलमग्न होने से बचाया जा सकता है. इसके अलावा, वेटलैंड्स कार्बन अवशोषण और भू-जल स्तर में वृद्धि जैसी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं. कार्यक्रम में भारतीय वन्यजीव संस्थान और नमामि गंगे परियोजना के साथ मिलकर जलज समन्वयकों ने भी महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां दीं. जलज परियोजना के वरुण मंडल ने आर्द्रभूमि और वन्यजीवों के संरक्षण के महत्व पर जोर दिया. इसके अलावा, बर्ड वॉचर कामदेव मंडल ने प्रवासी पक्षियों को देखने के अपने अनुभव साझा किए और आर्द्रभूमि के साथ उनके गहरे रिश्ते पर चर्चा की. कार्यक्रम के समापन पर स्थानीय लोगों को वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए व्यावहारिक उपायों और सलाह से अवगत कराया गया.साथ ही, सभी ने यह संकल्प लिया कि वे मिलकर वेटलैंड्स के संरक्षण के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.इस पहल के माध्यम से स्थानीय समुदाय में वेटलैंड्स के संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रसार होगा और उनका संरक्षण सुनिश्चित होगा. इस अवसर पर पप्पू शर्मा सहित कई सदस्य व आमजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version