पक्षी अभ्यारण्य को विश्वस्तर पर किया जायेगा विकसित : सतीश

उधवा झील परिसर में कार्यक्रम का किया गया आयोजन, क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक बोले

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 8:07 PM

उधवा. विश्व आद्र भूमि दिवस तथा उधवा पक्षी अभ्यारण्य झील को झारखंड के पहला रामसर साइट घोषित किए जाने पर रविवार को पक्षी अभ्यारण्य झील परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सतीश चंद्र राय, गोड्डा डीएफओ बाग पवन शालीग्राम, पूर्व आरएफओ जितेंद्र दुबे, रेंजर संजय कुमार समेत अन्य शामिल हुए. इस दौरान क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक सतीश चंद्र राय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दो फरवरी को विश्व आद्र भूमि दिवस मनाया जाता है. कहा कि झारखंड में पहली बार उधवा पक्षी अभ्यारण्य झील को रामसर साइट घोषित किया गया है.पक्षी अभ्यारण्य झील को अब विश्व स्तर पर विकास किया जायेगा. मौके पर जलज समन्वयक वरुण कुमार मंडल, क्षेत्रीय सहायक दीपक कुमार मंडल, मिनातन दास, राजेश सिंह, विनोद कुमार मंडल, अधीर कुमार घोष, विश्वनाथ दास, अजीत मंडल, सीआरसी बाबूलाल मंडल, मजहरूल हक, प्रधानध्यापिका नुसरत जहां, शिक्षक मो रफीक, डॉल्फिन वाचर अजीजूर रहमान, आजाद शेख, समरुल शेख आदि मौजूद थे. चित्रकला, निबंध तथा क्विज का आयोजन आद्र भूमि दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता, क्विज, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. उधवा प्रखंड के 2 उच्च विद्यालय उधवा, 2 उर्दू उच्च विद्यालय जोंका के नौवीं, दसवीं तथा ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों तथा नवोदय विद्यालय साहेबगंज के छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा पुरस्कृत किया गया. भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज सदस्यों ने भी हिस्सा लिया कार्यक्रम में भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज सदस्यों को आमंत्रित किया गया था. इस दौरान जलज सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में जलज स्टॉल लगाये गये. इसमें क्षेत्रीय समुदायों के द्वारा बनाये गये उत्पादों को प्रदर्शित किया गया. स्टॉल में संस्थान से जुड़े अलग-अलग राज्यों के जलज केंद्र से आए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया. स्टॉल में उपस्थित सभी उत्पादों के प्रति कार्यक्रम में आए लोगों को जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों के द्वारा भारतीय वन्यजीव संस्थान के जलज सदस्यों को उनके कार्य के लिए प्रोत्साहन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version