मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से, 22 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
मैट्रिक के लिए 36 व इंटर की परीक्षा के लिए बनाये गये हैं 16 सेंटर, 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा
मैट्रिक के लिए 36 व इंटर की परीक्षा के लिए बनाये गये हैं 16 सेंटर, 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा साहिबगंज. जिले में वार्षिक मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू है. मैट्रिक में 36 इंटर में 16 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. मैट्रिक में 13509 एवं इंटर में 8862 विद्यार्थियों परीक्षा देगे. सभी परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र के भीतर परीक्षार्थी, प्रतिनियुक्त कर्मी, पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी प्रवेश करेंगे. उधवा प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक के लिए चार व इंटरमीडिएट के लिए एक परीक्षा केन्द्र उधवा. झारखंड अधिविद्य काउंसिल रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा जिलेभर में मंगलवार से शुरू हो गयी है. इस बार मैट्रिक परीक्षा को लेकर उधवा प्रखंड क्षेत्र में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए एक परीक्षा केन्द्र है. पहली बार स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल श्रीधर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रोबिन मंडल ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया. बताया कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मैट्रिक परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा में 503 तथा इंटरमीडिएट में 415 परीक्षार्थी, प्लस टू उच्च विद्यालय राधानगर में 409, राजकीय मध्य विद्यालय उधवा में 289 तथा स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल श्रीधर में 496 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है