रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं
माइलेज रेट बढ़ाने से इनकार करने पर आक्रोशित कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर किया धरना प्रदर्शन,
साहिबगंज. साहिबगंज रेलवे स्टेशन अंतर्गत संयुक्त बुकिंग लॉबी के सामने बुधवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन व ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के संयुक्त आह्वान पर रनिंग कर्मचारी एवं गार्ड धरना प्रदर्शन किया. संघ के अध्यक्ष रवि रंजन ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार जब महंगाई भत्ता 50 फ़ीसदी से अधिक हो गया तब अन्य सभी भत्तों में 25 परसेंट की बढ़ोतरी की गयी परंतु रेलवे बोर्ड के द्वारा रनिंग कर्मचारियों का माइलेज रेट को बढ़ाने से इनकार कर दिया गया. हर बार रेलवे बोर्ड के द्वारा रनिंग कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है. इसके विरोध में समस्त भारत के रनिंग कर्मचारी एवं गार्ड काउंसिल के द्वारा बुधवार को ब्लैक डे विरोध मनाया गया. साथ ही सभी कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर सुचारू रूप से गाड़ियों का परिचालन किया. कर्मियों का कहना है. उनकी मांग को जल्द से जल्द पूरी की जाए अन्यथा विरोध और भी विकराल रूप धारण करेगा. धरना में एलआरएसए एवं गार्ड काउंसिल के रवि रंजन, मनीष राजा, विनय कुमार, हितेन्द्र कुमार, उत्तम कुमार चौरसिया, सुनील कुमार साहू, मुकेश चौधरी, मनीष कुमार, राजेश कुमार, विवेक कुमार, संतोष कुमार, गौतम कुमार, संजय मिश्रा, प्रवीण कुमार, धनंजय कुमार, एसके लाल, युके राय, ब्रजेश कुमार, संतोष कुमार मंडल, निरंजन कुमार राय सहित कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है