साहिबगंज. झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के तत्वावधान में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, साहिबगंज द्वारा इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम साहिबगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में संपन्न हुआ. झारखंड हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद (कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची) ने इसका ऑनलाइन उद्घाटन किया, जिसका सीधा प्रसारण स्क्रीन पर देखा गया. पीडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अखिल कुमार ने कहा कि लोक अदालत लंबे समय से लंबित मामलों के निपटान का एक प्रभावी और त्वरित समाधान प्रदान करती है. यह एक विशेष एक-दिवसीय अदालत है, जो मामलों का शीघ्र और आपसी सहमति से निपटारा करती है. उन्होंने जनता को लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया और इसे न्याय प्रणाली का एक महत्वपूर्ण अंग बताया. उन्होंने आम नागरिकों और पक्षकारों को बधाई दी, जिन्होंने अपने मामलों का निपटारा करवाया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान साहिबगंज न्यायालय मंडल और राजमहल अनुमंडलीय न्यायालय में कुल 6191 मामलों का निपटारा किया गया. इन मामलों से ₹2,98,51,866 की समझौता राशि प्राप्त हुई, जिससे संबंधित पक्षकारों को राहत मिली. इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश (कुटुंब न्यायालय) संजय कुमार उपाध्याय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम धीरज कुमार, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय शेखर कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विश्वनाथ भगत सहित कई वरिष्ठ न्यायाधीश, अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बैंक कर्मी, पारा विधिक स्वयंसेवक, और वादकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है