उधवा. संताल परगना की तीनों सीट राजमहल, गोड्डा व दुमका जनता के आशीर्वाद से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे. राजमहल में 2014 व 2019 मोदी लहर में भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी ने मजबूती से जीत दर्ज की थी. राजमहल लोकसभा प्रत्याशी विजय हांसदा तीसरी बार जीत दर्ज करेंगे. उक्त बातें झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना मुर्मू सोरेन ने मंगलवार को उधवा प्रखंड के इंग्लिश मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजमहल के चांय जाति को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. चांय जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने की मांग समाज के लोग लंबे समय से कर रहे हैं और भाजपा आश्वासन देकर सिर्फ वोट ले रही है. आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही चांय जाति की समस्याओं के निराकरण की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी. उन्होंने एक जून को सभी मतदाताओं से अपील की कि इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करें. स्थानीय गंगा कटाव निरोधी कार्य, दियारा में जमीन म्यूटेशन, शेरशाहवादी प्रमाण-पत्र निर्गत करने की दिशा में पहल की जायेगी. भाजपा ने षड्यंत्र के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजने का काम किया है, जिस जमीन की बात कह कर जेल भेजा गया है उसका कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन राजनीतिक रूप से कमजोर करने के लिए भाजपा ने जेल भेजने का कार्य किया है. हेमंत सोरेन के जेल में रहने के दौरान झारखंड के एक-एक जनता स्वयं हेमंत सोरेन बनाकर संघर्ष की लड़ाई लड़ रहे हैं. झारखंड की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देकर इंडिया गठबंधन की सरकार दिल्ली में बनाने का कार्य करेगी. प्रत्याशी विजय हांसदा ने कहा कि राजमहल लोकसभा की मूलभूत समस्याओं का समाधान इंडिया गठबंधन की सरकार ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में किया है. वर्तमान में मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में यह कार्य जारी है. राजमहल विकास पथ पर अग्रसर रहेगा. झामुमो नेता एमटी राजा ने कहा कि राजमहल एवं उधवा क्षेत्र में पेयजल की समस्या है. विभागीय संवेदकों आधे-अधूरे कार्य कर लापता हो गये हैं. गंगा कटाव का कुछ अंश कटान निरोधी कार्य के लिए बचा हुआ है, जिसे पूरा करने की आवश्यकता है. जमीन म्यूटेशन नहीं होने व शेर शाहबादी प्रमाण-पत्र नहीं बनने से बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. इस पर कल्पना मुर्मू सोरेन ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार के माध्यम से इस पर पहल की जायेगी. इंग्लिश मैदान में आयोजित चुनावी सभा में हेलीकॉप्टर से स्टार प्रचारक एवं प्रत्याशी पहुंचे थे. पार्टी के जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी एवं झामुमो नेता एमटी राजा ने हेलीपैड पर बुके देकर स्वागत किया. वहीं आदिवासी महिलाओं ने भी पारंपरिक तरीके से कल्पना मुर्मू सोरेन का स्वागत किया. सुरक्षा व्यवस्था में राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राधानगर थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी व महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी पुलिस बल मौजूद थीं. मौके पर केताबुददीन शेख, ओमप्रकाश मंडल, सुदर्शन पासवान, नेहरूल इस्लाम, इब्राहिम शेख, अयूब अली, मो मारुफ, अब्दुल बारिक शेख, अब्दुल कादिर, बरकत शेख, रफाजुल शेख, ऐनुल अंसारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है