डेढ़गामा गांव में प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
ढोल बाजे के साथ 501 कलश में जलभर कर पहुंची मंदिर, हवन व सत्संग शुरू
मंगलहाट. राजमहल की सैदपुर पंचायत अंतर्गत डेढ़गामा गांव में पुराने शिवलिंग व शिव-पार्वती मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य कर मंदिर परिसर में शिवलिंग व माता पार्वती तथा बजरंबली की प्रतिमा को स्थापित किया गया. इस कड़ी में समिति की ओर से रविवार को गाजे-बाजे के साथ मंदिर परिसर से 501 कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा का शुभारंभ जिला परिषद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता राजेश मंडल, मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद मंडल सहित कमेटी के पदाधिकारी के संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कलश यात्रा में शामिल महिलाओं ने कन्हैयास्थान मुन्नापटाल उत्तरवाहिनी गंगा नदी में पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के साथ कलश में गंगा जल भरकर क्षेत्र का भ्रमण होते हुए वापस डेढ़गामा गांव स्थित मंदिर परिसर में पहुंचकर जलाभिषेक करने के साथ गंगा जल से मंदिर को शुद्धिकरण कर पुरोहितों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कर शिवलिंग व पार्वती को स्थापित करने के साथ ही बगल में बनायें मंदिर में ही हनुमान जी की प्रतिमा को प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया. इस बीच मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. दूसरी ओर पूजा-अर्चना व भजन-कीर्तन दिनभर चलता रहा. कमेटी के सदस्य सोनू पंडित ने बताया कि सोमवार को हवन व यज्ञ करने के पश्चात मंगलवार व बुधवार को कमेटी की ओर से मंगवाये गये बिहार के ममलखा, कटिहार, फूलहरा विभिन्न जिलों के महांतो द्वारा दो दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा प्रसाद मंडल, सागर मंडल, ओमप्रकाश प्रजापति बाबा, बिंदेश्वरी यादव, सुबेश मंडल, सोनेलाल ठाकुर, सुरेश मंडल, देवेंद्र मंडल, रामावतार पंडित, जयकांत मंडल, मूसाई पंडित, धर्मेंद्र मंडल, श्रवण मंडल अन्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित कमेटी के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है