फॉसिल्स पार्क में पिकनिक का आनंद उठाने पहुंच रहे लोग
इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य प्राचीन जीवन रूपों और भूवैज्ञानिक इतिहास के बारे में व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना था.
मंडरो. नववर्ष के आगमन के पहले से ही दूरदराज से लोग मंडरो स्थित फॉसिल्स पार्क में पिकनिक का आनंद उठाने पहुंच रहे हैं. साथ ही फॉसिल्स की उत्पत्ति एवं इसके महत्व के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. साहिबगंज उत्साहित विद्यालय के छात्रों का एक समूह व दो समर्पित शिक्षकों के साथ मंडरो स्थित फोसिल्स पार्क के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे. इस भ्रमण का मुख्य उद्देश्य प्राचीन जीवन रूपों और भूवैज्ञानिक इतिहास के बारे में व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करना था. वहीं फोसिल्स पार्क प्रागैतिहासिक अवशेषों के समृद्ध संग्रह के लिए प्रसिद्ध है. उसे छात्रों को पृथ्वी के सुदूर अतीत की एक झलक दिखायी. पार्क अधिकारियों के मार्गदर्शन में छात्रों ने विभिन्न जीवाश्म के नमूनों की खोज और ऐसे ऐतिहासिक खजानों को संरक्षित करने के महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त किया. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपेश चौरसिया ने कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए अविश्वसनीय रूप से शैक्षिक रही है. वे जिवाश्म को देख कर काफी आकर्षित हुए और पाठ्य पुस्तकों से परे व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के बारे में जानकारी लिये. छात्रों ने इंटरएक्टिव सत्रों में भी भाग लिया और पार्क के प्रदर्शनों के बारे में चर्चा की. शिक्षकों ने जिज्ञासा बढ़ाने और प्राकृतिक इतिहास की गहरी समझ बढ़ाने में ऐसी भ्रमण के महत्व पर जोर दिया. इधर साहिबगंज महाविद्यालय प्राचार्य एवं भू वैज्ञानिक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज फोसिल्स पार्क के प्रयास से जिले को अनमोल धरोहर को स्थान मिल रहा है. लोग दूरदराज से यहां पर पहुंच कर फॉसिल्स के महत्व एवं उत्पत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. साथी हि छात्राओं को फोसिल्स पार्क में बने म्यूजियम में दिखाए जा रहे तारामंडल एवं ब्रह्मांड की संरचना के बारे में भी इंडोटोरियम के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया गया. मौके पर छात्र कुमारी अन्नया, आर्यन कुमार, कुंदन कुमार, खुशी कुमारी, श्रद्धा कुमारी,कृष्ण कुमार सहित दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित थे. राजमहल के जोक मनी सरकंडा विद्यालय के छात्र मंडरो फोसिल्स पार्क पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है