राजमहल व राधानगर पुलिस ने किया 900 लीटर महुआ जावा नष्ट
मंडई, बढ़तल्ला व हाथीगढ़ में थाना प्रभारी के साथ टीम ने की छापेमारी
राजमहल/उधवा. विधानसभा चुनाव को लेकर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर राजमहल व राधानगर थाने की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी कर लगभग 900 लीटर महुआ जावा को नष्ट किया है. राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में टीम थाना क्षेत्र के मंडई, बढ़तल्ला व हाथीगढ़ में छापेमारी कर लगभग 150 लीटर महुआ जावा को नष्ट किया. मौके पर एसआइ विट्टू कुमार साहा, एएसआइ अरविंद कुमार दास, कालीपद मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे. वहीं उधवा प्रतिनिधि के अनुसार विधानसभा आम चुनाव की घोषणा होते ही जिला तथा पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गये हैं. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चला रहे हैं. जानकारी के अनुसार राधानगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की सुबह करीब पांच बजे थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में छापेमारी अभियान चलते हुए 750 लीटर देसी जावा महुआ को नष्ट कर दिया गया. अवैध रूप से देसी शराब बनायी जा रही थी. थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे ने बताया कि राधानगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में भारी मात्रा में अवैध रूप से देसी शराब बनाने का काम किया जा रहा है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित करते हुए रविवार की सुबह मोहनपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस को घर के बगल में करीब 750 लीटर जावा महुआ को बरामद किया गया है. इधर, छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही सभी लोग मौका देख फरार हो गया है. पुलिस उन लोगों का जानकारी ले रही है. उन्होंने बताया कि इससे देसी शराब बनायी जाती है, जिसे पुलिस ने नष्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के अवैध-धंधे को चलने नहीं दिया जायेगा. पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है