मजदूरी कराने सात नाबालिगों को ले जा रहे दो तस्कर धराये
गुप्त सूचना पर आरपीएफ ने बरहरवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर की छापेमारी
बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन में बीते बुधवार की रात आरपीएफ के जवानों ने दो मानव तस्करों को 7 नाबालिगों को दूसरे राज्य ले जाते गिरफ्तार किया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि रात को ट्रेन के जरिए कुछ नाबालिगों को काम करवाने के लिए दूसरे राज्य ले जाने के लिए मानव तस्कर आये हैं. जिसके बाद उनके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में एसआइ एलबी मांझी, एएसआइ बीएन टुडू, कांस्टेबल अनिल कुमार साह व जेपी यादव शामिल रहे. सभी ने रात 8:15 बजे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म एक पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में ओएचइ मास्ट नंबर 177/13 के पास ट्रेन का इंतजार करते 7 नाबालिगों को पाया. जिसके बाद पांच नाबालिगों ने पूछताछ में अपना घर राधानगर थाना क्षेत्र बताया. उन्होंने कहा कि राधानगर के मोरसलीम शेख उन्हें मजदूरी करवाने के लिए गाजियाबाद ले जा रहे हैं. वहां से दूसरा व्यक्ति उन्हें गुजरात ले जाएगा. साथ ही अन्य दो नाबालिगों ने अपना घर राजमहल बताया. कहा कि राजमहल के नईम शेख उन्हें काम करवाने के लिए गुजरात ले जा रहे हैं. जिसके बाद सातों नाबालिगों को साहिबगंज के बाल संरक्षण मंथन की आराधना मंडल को सौंपा गया. वहीं, हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों के खिलाफ जीआरपी थाना में कांड संख्या 07/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है