14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 जनवरी को दो अलग-अलग स्थानों पर मेंटनेंस को लेकर छह घंटे का रेल ब्लॉक

10:00 से 4:00 बजे तक रहेगा रेल ब्लॉक

साहिबगंज. मालदा रेलमंडल अंतर्गत साहिबगंज से भागलपुर के बीच रविवार को छह घंटे का रेल ब्लॉक लिया गया है. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को साहिबगंज भागलपुर रेल पथ के करामटोला स्टेशन के निकट एलसी गेट नं. एक पीरपैंती और शिवनारायणपुर के बीच एलसी गेट नंबर-5 स्पेशल में विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा. ब्लॉक के कारण रविवार को कई ट्रेनों के समय को बदल दिया गया है और भागलपुर साहिबगंज डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दी गयी है. वहीं 53403 रामपुरहाट गया पैसेंजर कॉल 3 घंटा रीशेड्यूल है. 53416 जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर को कहलगांव तक चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं 53415 साहिबगंज जमालपुर पैसेंजर को भी कहलगांव तक ही चलेगी. दूसरी और 53412 जो साहिबगंज से 12:00 बजे खुलती है उसका समय परिवर्तन करते हुए 3:30 पर साहिबगंज से बरहरवा के लिए खुलेगी. बरहरवा से खुलने वाली ट्रेन 53434 का समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन शाम 5:00 बजे साहिबगंज के लिए खुलेगी. उक्त ट्रेन का निर्धारित समय बरहरवा में दोपहर 1:50 है. स्टेशन प्रबंधक राजहंस पाठक ने बताया कि रेलवे समय-समय पर मेंटेनेंस वर्क करती है. जिस कारण ब्लॉक लेना पड़ रहा है. रविवार को अधिकांश कार्यालय बंद रहता है और यात्रियों का आना-जाना भी कम होता है. इसी उद्देश्य से रविवार का समय लिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें