Indian Railways News: धुलियान पैसेंजर का इंजन फेल, तालझारी स्टेशन पर दो घंटे रुकी रही ट्रेन
Indian Railways News: धुलियान पैसेंजर का इंजन शुक्रवार को फेल हो गया. इस कारण, ट्रेन तालझारी स्टेशन पर 2 घंटे तक खड़ी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई.
Indian Railways News: बरहरवा- झारखंड के साहिबगंज रेलखंड के तालझारी स्टेशन पर शुक्रवार को अजीमगंज से होकर भागलपुर जानेवाली धुलियान पैसेंजर का इंजन फेल हो गया. इस कारण धुलियान पैसेंजर ट्रेन तालझारी स्टेशन पर दो घंटे तक रुकी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
काफी प्रयास के बाद भी चालू नहीं हो पा रही थी ट्रेन
तालझारी स्टेशन मास्टर राहुल कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 8.03 पर अजीमगंज से भागलपुर जाने वाली धुलियान पैसेंजर तालझारी स्टेशन पर आ कर रुकी. इसके पश्चात 8.05 पर तालझारी स्टेशन से साहिबगंज के लिए प्रस्थान की. लेकिन बहुत देर से ट्रेन स्टेशन पर खड़ी होने के बाद थोड़ी दूर तक बढ़ी. परंतु फिर पुनः ट्रेन रुक गयी. ट्रेन चालक ने ट्रेन को चालू करने का बहुत प्रयास किया.
इंजन फेल होने से 2 घंटे रुकी रही रेलगाड़ी
बरहरवा से साहिबगंज रेलखंड के तलझारी स्टेशन पर शुक्रवार को अजीमगंज से भागलपुर जाने वाली धुलियान पैसेंजर के इंजन आचनक से खराब हो गया. और इंजन फेल हो जाने के कारण धुलियान पैसेंजर करीब दो घंटे तक स्टेशन में रुकी रही. और यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई. बताया गया कि बरहरवा से दूसरा इंजन लाया गया.
धुलियान पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज के लिए हुई रवाना
फिर जाकर 10.03 मिनट पर धुलियान पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज के लिए रवाना हुई. उन्होंने कहा कि वो ईश्वर का धन्यवाद देना चाहते हैं कि स्टेशन पर खड़ी इंजन में खराबी आई है. अगर यही खराबी सुनसान रास्ते में हुई होती तो परेशानी और भी बढ़ जाती. रेल प्रशासन को इस दिशा में सोचना चाहिए.
Read Also: Body Odor Remedies: इन घरेलू उपायों से खत्म होगी शरीर से आने वाली दुर्गंध