Raj Mahal Assembly Election: ‘हर साल एक लाख बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी’, बोले अनंत ओझा, नहीं बना मानिकचक गंगापुल तो नहीं मागूंगा वोट

Raj Mahal Assembly Election: बीजेपी प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने प्रदेश की महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि, यह सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो हर साल एक लाख बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी.

By Pritish Sahay | October 24, 2024 9:12 PM
an image

Raj Mahal Assembly Election: राजमहल, दीप सिंह- राजमहल के बालू प्लॉट में बीजेपी प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो हर साल राज्य में एक लाख बेरोजगार लोगों को नौकरी दी जाएगी. बीजेपी प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने कहा कि क्षेत्र में बीजेपी शासन के दौरान मॉडल कॉलेज के निर्माण सहित कई विकास कार्य किए गए.

जनता को ठग रही है महागठबंधन सरकार- अनंत कुमार

बीजेपी प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने प्रदेश की महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि, यह सरकार जनता को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जमीनी स्तर पर कोई भी काम नहीं होता दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प और गारंटी है कि क्षेत्र में विकास जरूर होगी. उन्होंने कहा कि मैं स्थानीय मुद्दा से अवगत कराते हुए यहां विकास के बचे हुए कार्यों को कराऊंगा.

‘तो वोट मांगने नहीं आउंगा’- अनंत कुमार ओझा

बीजेपी प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने कहा कि 2024 से 2029 के बीच अगर गंगा पुल का निर्माण नहीं होता है तो मैं दोबारा आप लोगों के बीच वोट मांगने नहीं आऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं लगातार राजमहल मानिकचक गंगापुल निर्माण के लिए प्रयासरत हूं. बंद पड़े चाइना क्ले फैक्ट्री को भी चालू करने का प्रयास किया जाएगा ताकि क्षेत्र में रोजगार सृजन हो सके. बता दें, राजमहल से बीजेपी प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने आज नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान एनडीए के कई नेता वहीं मौजूद रहे.

Also Read: Kodarma Assembly Election: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर किया जोरदार हमला, कहा- झारखंड को कर दिया बदहाल

Exit mobile version