साहिबगंज. सातवें और अंतिम चरण में आज होने वाले लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट के 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है. लोकसभा क्षेत्र के 17 लाख चार हजार 671 मतदाता के हाथ में 14 प्रत्याशियों के भाग्य है, जो शाम तक इवीएम में कैद हो जायेगी. लोकसभा क्षेत्र के राजमहल विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 51 हजार 636 मतदाता 383 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, बोरिया विधानसभा क्षेत्र के 283771 मतदाताओं द्वारा 346 बूथों पर मतदान किया जायेगा. बरहेट विधानसभा क्षेत्र में 277 बूथों पर दो लाख 27 हजार 511 अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि लिट्टीपाड़ा में 272 बूथों पर दो लाख 18 हजार 139 मतदाता वोट डालेंगे. पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 434 बूथों पर तीन लाख 83 हजार 589 मतदाता हैं, जबकि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के 308 बूथों पर दो लाख 40 हजार 025 मतदाता का प्रयोग कर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे. इन प्रत्याशियों की किस्मत इवीएम में होगी बंद राजमहल लोकसभा से किस्मत आजमाने वाले मुख्य प्रत्याशियों में इंडिया गठबंधन से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी विजय हांसदा, एनडीए गठबंधन से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ताला मरांडी, निर्दलीय लोबिन हेंब्रम, बहुजन समाज पार्टी से मरियम मरांडी, सीपीएम से गोपीन सोरेन एआइएमआइएम के पॉल सोरेन के अलावा अजीत मरांडी, खलीफा किस्कू, मुंशी किस्कू, लीली हांसदा, दीपा टुडू, विनोद कुमार मंडल, महेश पहाड़िया, सेबास्टियन किस्कू शामिल हैं. शनिवार शाम सभी की किस्मत इवीएम में कैद हो जायेगी. राजमहल क्षेत्र अपना अगला प्रत्याशी किस तय करता है इसका फैसला तो चार जून को होने वाले मतगणना से ही पता चल पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है