Loading election data...

अंतिम दिन सात उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन-पत्र

अब तक 17 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, स्कूटनी आज, 17 मई तक होगी नाम वापसी

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 12:02 AM

साहिबगंज. राजमहल संसदीय क्षेत्र से अंतिम छठे दिन मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार के रूप में मरीयम मरांडी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन के उम्मीदवार पाल सोरेन, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन की उम्मीदवार दाउद मरांडी, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी के उम्मीदवार अजीत मरांडी एवं नथानिएल मालतो, महेश पहाड़िया, गंगाराम मालतो ने निर्दलीय नामांकन-पत्र निर्वाची पदाधिकारी, राजमहल लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेमंत सती व एआरओ सह एसी राजमहेश्वरम के समक्ष नामांकन-पत्र दाखिल किया. ताला मरांडी दो सेट में व विजय हांसदा के प्रतिनिधि अंतिम दिन एक सेट में दोबारा किया नामांकन दाखिल किया. दोबारा नामांकन दाखिल करने पहुंचे विजय हांसदा के प्रतिनिधिसाहिबगंज. भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी ने दो सेट में दोबारा जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती व एआरओ सह एसी राजमहेश्वरम के समक्ष नामांकन दाखिल किया. मौके पर रंधीर सिंह, आनंद मोदी व अन्य समर्थक उपस्थित थे जबकि विजय हांसदा के प्रतिनिधि के रूप में अमरदीप सिंह ने एक सेट में नामांकन दाखिल किया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 11 बजे आरओ सह डीसी हेमंत सती व एआरओ सह एसी राजमहेश्वरम के समक्ष स्क्रूटनी होगी, जबकि नाम वापसी 17 तक होगी. नामांकन-पत्र दाखिल कर चुके प्रत्याशी भाजपा -ताला मरांडी झामुमो -विजय हांसदा सीपीआइएम -गोपिन सोरेन बसपा-मरीयम मरांडी समता पार्टी-लीली हांसदा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन-पाल सोरेन ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमिन-दाउद करांडी राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी-अजीत मरांडी लोकहित अधिकार पार्टी-विनोद कुमार मंडल नवयुवक प्रगतिशील मोर्चा -मुंशी किस्कू पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिव-खलिफा किस्कू निर्दलीय -लोबिन हेंब्रम निर्दलीय-नथानिएल मालतो निर्दलीय -महेश पहाड़िया निर्दलीय -गंगाराम पहाड़िया निर्दलीय-दीपा टुडू निर्दलीय – सेवास्टियन हेंब्रम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version