Jharkhand Assembly Election: भाजपा ने लगातार 3 बार जीता राजमहल, अनंत ओझा 2 बार बने विधायक

Rajmahal Vidhan Sabha: भाजपा ने लगातार 3 बार जीता राजमहल. अनंत ओझा 2 बार बने विधायक. 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2024 6:20 AM

Jharkhand Assembly Election|Rajmahal Vidhan Sabha Chunav 2024: राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड के साहिबगंज जिले में है. यह विधानसभा क्षेत्र राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आता है. मध्यकाल में इस क्षेत्र को उगमहल के नाम से जाना जाता था. यह क्षेत्र पहाड़ियों और गंगा नदी से घिरा हुआ है. इस क्षेत्र में अकबर मस्जिद और बंगाल के नवाब मीर कासिम का महल है.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जीते अनंत ओझा

राजमहल निर्वाचन क्षेत्र से वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में कुल 24 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. एक महिला भी थी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने 88904 (42.26 प्रतिशत) वोट प्राप्त कर जीत हासिल की. आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) पार्टी के मोहम्मद ताजुद्दीन को 76532 (36.38 प्रतिशत) वोट मिले. वह दूसरे स्थान पर रहे. झारखंड में सरकार का गठन करने वाला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) यहां तीसरे नंबर की पार्टी थी. यहां कुल 210394 लोगों ने मतदान किया, जो 69.7 प्रतिशत था.

विधानसभा चुनाव 2014 में राजमहल में भाजपा का बोलबाला

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में राजमहल सीट पर भाजपा का बोलबाला रहा. भाजपा के उम्मीदवार अनंत कुमार ओझा ने 77481 (39.71 प्रतिशत) वोट पाकर पहली बार जीत दर्ज की. उन्होंने झामुमो के मोहम्मद ताजुद्दीन को पराजित किया. ताजुद्दीन को कुल 76779 (39.35 फीसदी) वोट मिले थे. निर्दलीय उम्मीदवार बजरंगी प्रसाद यादव तीसरे स्थान पर रहे. इस विधानसभा सीट पर 195105 यानी 72.27 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वर्ष 2014 में इस क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें एक महिला उम्मीदवार भी थी.

2009 झारखंड विधानसभा में जीते थे बीजेपी के अरुण मंडल

झारखंड की राजमहल सीट पर वर्ष 2009 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. भाजपा के अरुण मंडल ने झामुमो प्रत्याशी मुहम्मद ताजुद्दीन को हराया था. इस साल 136118 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. यानी 58.28 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसमें भाजपा को 51277 (37.67 प्रतिशत) और झामुमो को 40874 (30.03 प्रतिशत) वोट प्राप्त हुए थे. कांग्रेस पार्टी तीसरे स्थान पर रही. 2009 के विधानसभा चुनाव में राजमहल सीट पर कुल 12 उम्मीदवारों ने भाग्य आजमाया था.

Also Read : Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: कौन हैं संतोष कोलकुंडा, जिन्हें मल्लिकार्जुन खरगे ने मनोनीत किया वार रूम का चेयरमैन?

Also Read : झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, पहली बैठक में होगी उम्मीदवारों पर रायशुमारी

Also Read : Jharkhand Vidhan Sabha Chunav: जयराम महतो की JLKM नहीं करेगी गठबंधन, 60 से अधिक सीटों पर लड़ेगी चुनाव

2005 में आखिरी बार राजमहल सीट पर जीती थी कांग्रेस

वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव ने राजमहल निर्वाचन क्षेत्र में आखिरी बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस के कद्दावर नेता थॉमस हांसदा तब विजयी हुए थे. उन्हें 36472 वोट मिले. वहीं, निर्दलीय उम्मीदवार अरुण मंडल ने 25296 वोट प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया था. भाजपा तीसरे स्थान पर रही. इस विधानसभा चुनाव में कुल 141779 मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया.

लगातार 3 बार भाजपा ने जीत हासिल की

झारखंड की राजमहल सीट से बीजेपी ने लगातार तीन बार वर्ष 2009, वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में जीत हासिल की. वहीं, कांग्रेस ने वर्ष 2004 में इस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. यानी झारखंड गठन के बाद अब तक हुए किसी भी चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा को इस सीट पर जीत नहीं मिली.

राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र किस जिले में है?

राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड के साहिबगंज जिले में है. इस क्षेत्र को मध्यकाल में उगमहल के नाम से जाना जाता था.

राजमहल के विधायक कौन हैं?

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. भाजपा के टिकट पर अनंत ओझा जीतकर विधायक बने थे. अभी वही राजमहल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 कब है?

झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव की घोषणा होगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि अक्टूबर में झारखंड विधानसभा चुनाव (jharkhand election 2024 kab hoga) की तारीखों की घोषणा हो सकती है.

झारखंड में कितने जिले हैं?

झारखंड राज्य बिहार से अलग होकर 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया. अलग राज्य बनने के बाद झारखंड में कई जिलों का गठन किया गया. आज झारखंड में कुल 24 जिले हैं.

2024 में झारखंड में किसका सरकार बनेगा

झारखंड विधानसभा के अब तक 4 बार चुनाव हो चुके हैं. पहली बार वर्ष 2005 में झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव हुआ. इसके बाद वर्ष 2009, वर्ष 2014 और वर्ष 2019 में विधानसभा के चुनाव हुए. वर्ष 2019 में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के महागठबंधन की सरकार बनी. वर्ष 2024 में निर्वाचन के बाद सरकार का गठन होगा.

Also Read

झामुमो का अभेद्य किला है बरहेट, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं यहां से विधायक

सिमडेगा विधानसभा सीट पर कांग्रेस-भाजपा के लिए फैक्टर रही है झारखंड पार्टी, ये हैं बड़े चुनावी मुद्दे

Jharkhand Assembly Election: चक्रधरपुर में झामुमो-भाजपा की होती रही है भिड़ंत, जिला बनाने की मांग मुख्य मुद्दा

लिट्टीपाड़ा में 44 साल से अपराजेय झामुमो, शुद्ध पेयजल को आज भी तरस रहे लोग

Jharkhand Assembly Election|हजारीबाग में हारे थे बिहार के मुख्यमंत्री केबी सहाय, क्या हैं विधानसभा क्षेत्र के चुनावी मुद्दे

घाटशिला विधानसभा सीट पर कांग्रेस को हराकर झामुमो ने गाड़ा झंडा, भाजपा को हराकर जीते रामदास सोरेन

Jharkhand: सिमरिया एससी सीट पर 4 बार जीती भाजपा, विस्थापन और सिंचाई आज भी बड़ी समस्या

गुमला विधानसभा सीट पर भाजपा को पछाड़ झामुमो ने किया था कब्जा, 24 साल से जिंदा है बाइपास का मुद्दा

Next Article

Exit mobile version