सज गये बजरंगबली मंदिर, फहरेगा रामनवमी ध्वज

बजरंगबली मंदिर व घरों में भक्त बजरंगबली का पूजन करके ध्वज चढ़ाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:13 PM
an image

साहिबगंज, श्री रामनवमी पूजा बुधवार को शहर समेत कस्बों में धूमधाम से मनाया जायेगा. शहर के गुल्ली भट्टा जद्दू मोड़ में बजरंगबली प्रतिमा स्थापित करके विधिवत रूप से पूजन किया जायेगा. वही शहर के कृष्ण नगर, बड़तल्ला स्ट्रीट, पोखरिया, सकरूगढ़, सब्जी मंडी, रसूलपुर दहला, तलबनना, सोभानपुर भत्ता, पुरानी साहिबगंज, झरना कॉलोनी, साउथ कॉलोनी, चौक बाजार सहित अन्य मोहल्ला टोला में बजरंगबली मंदिर व घरों में भक्त बजरंगबली का पूजन करके ध्वज चढ़ाएंगे. इससे पूर्व बजरंगबली मंदिरो को आकर्षक तरीके से विद्युत साज सज्जा करके सजाया गया है. मंदिरो का रंग रोगन किया गया है, फूलो से भी सजाया गया है.

Exit mobile version