नाबालिग से गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी अकबर अंसारी और उसके दो सहयोगी धराये

नाबालिग का स्वाब दुमका और बेसरा को जांच के लिए भेजा गया धनबाद

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 9:41 PM

साहिबगंज/बरहेट. थाना क्षेत्र की 14 वर्षीय नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के बाद आत्महत्या कर लिये जाने के मामले में मृतका के पिता की लिखित शिकायत पर बरहेट थाना पुलिस ने धारा 376, 306, पॉक्सो एक्ट व 34 भादवि के तहत कांड संख्या 37/24 दर्ज करते हुये मुख्य आरोपी अकबर अंसारी के अलावे घटना में शामिल उनके दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिय बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार के द्वारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है. इधर, डॉक्टरों की टीम द्वारा मृतका के शव के पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार अकबर अंसारी के साथ घटना में शामिल जितने भी आरोपी हैं, उन सभी के नाम अकबर ने पुलिस को बता दिया है. घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. पुलिस ने भी अपना अनुसंधान तेज कर दिया है. पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट का भी इंतजार है. परिजनों के अनुसार, अकबर के अलावे उसके अन्य दोस्तों ने गैंगरेप कर आत्महत्या के लिये उकसाया है. वहीं बरहेट थाना क्षेत्र नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आत्महत्या मामले को लेकर डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया. निकाले गये स्वाब को दुमका व बेसरा को धनबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की जानकारी मिल सकती है. मालूम हो कि किशोरी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. आरोपी का नाम भी बताया है. पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. शव का पोस्टमार्टम तीन सदस्यीय मेडिकल टीम द्वारा किया गया था.

Next Article

Exit mobile version