तीनपहाड़. अंजुमन-ए-हुसैनिया कमेटी तीनपहाड़ की ओर से बुधवार की रात्रि को बस स्टैंड परिसर में जश्ने आले रसूल कांफ्रेंस (जलसा) का आयोजन किया गया. इसमें बिहार, झारखंड व बंगाल के मौलाना और शायरे इस्लाम ने अपनी-अपनी तकरीर नाते कलाम पेश किया. वहीं बिहार के हसनपुरा सिवान से आये डाॅक्टर नाहिद अहमद ने अल्लाह के रसूल के बताए रास्ते पर लोगों से चलने की अपील की. बुरे काम छोड़ कर नेकी और सच्चाई के रास्ते पर चलने की हिदायत दी. लोगों को दीन के रास्ते पर चलने को प्रेरित किया और कहा कि लोग नमाज पढ़ें और अल्लाह की इबादत करें. वहीं शायरे इस्लाम उस्मान गनी और अफजल राजा ने अपने नातिया कलाम से लोगों को खूब झुमाया. मौके पर मुफ़्ती नेसार अहमद, कारी कमरुल हक रिजवी, मो दाउद नौशाद आलम सहित अन्य ने अपनी तकरीर पेश की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है