राजमहल. अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने ओड़िशा के मंचेश्वर थाना क्षेत्र से बरामद किया. अपहरणकर्ता युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बताया गया कि क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की की मां ने बीते दो अगस्त को थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया थी कि बीते 29 जुलाई को पुत्री मुरली स्थित शिव मंदिर में पूजा करने को गयी थी. वह देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो अपने सगे संबंधी एवं रिश्तेदारों के यहां पता करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. इस क्रम में पता चला कि गांव कोठीबगीचा के बिसुआ यादव पिता ने बुरी नीयत से पुत्री का अपहरण कर ले गया है. जानकारी मिलते ही जब आरोपी बिसुआ यादव के घर पहुंची, वह भी घर से फरार था. मामले को लेकर थाना कांड संख्या 110/24 बीएनएस की धारा 96 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार पुअनि बिट्टू कुमार साहा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त नाबालिग को ओड़िशा के मंचेश्वर थाना क्षेत्र से बरामद किया. वहीं, शुक्रवार को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद थाना प्रभारी गुलाम सरवर के नेतृत्व में उक्त नाबालिग को उसकी मां को सौंप दिया गया. टीम में मुख्य रूप से भूमिका निभाने वाले पुअनि बिट्टू कुमार साहा, आरक्षी वीर सिंह महतो, महिला आरक्षी रोसलीन मालतो एवं ओम प्रकाश हजारी मुख्य रूप से शामिल थे. गिरफ्तार बिसुआ यादव को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है