Loading election data...

प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने एएनएम पर लगाया लापरवाही का आरोप

अत्यधिक रक्तस्राव से मौत होने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | October 4, 2024 10:46 PM

बोरियो. प्रसव के बाद प्रसूता की मौत पर परिजनों ने एएनएम पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. बताया जाता कि प्रसूता की मौत अत्यधिक खून बहने से मौत हो गयी. बोरियो बाजार निवासी खालिद अंसारी की पत्नी नाहिदा खातून को प्रसव पीड़ा हुई. गुरुवार दोपहर तीन बजे सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया. एएनएम की देखरेख में शाम करीब पांच बजे प्रसव कराया गया. जच्चा-बच्चा दोनों स्वास्थ्य थे. लेकिन कुछ ही देर बाद प्रसूता का खून बहने लगा. तब एएनएम ने परिजनों से खून रुकने की दवा बाहर से मंगवायी. प्रसूता के पति खालिद ने दवा पहुंचायी. पर तब भी खून बहता रहा. बताया कि प्रसूता का खून बहने की जानकारी एएनएम ने किसी को नहीं दी. रोके रखा. एएनएम ने प्रसूता को आराम करने की बात कहकर परिजनों को बाहर ही रोके रखा. प्रसूता के भाई मो सरीफ अंसारी ने बताया कि शाम करीब साढ़े पांच बजे नॉर्मल प्रसव कराया गया. लेकिन नाहिदा का अत्यधिक खून बहने लगा. एएनएम सलिता कुमारी रजक ने परिजनों से यह बात छुपा दी. जब देर रात प्रसूता की स्थिति पूरी तरह बिगड़ गयी. तब एएनएम ने साहिबगंज रेफर कर दिया. प्रसूता को देर रात करीब 12 बजे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पर चिकित्सकों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया. मो सरीफ ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार अत्यधिक खून बहने से प्रसूता की मौत हुई है. घटना के बाद परिजनों में रोष व्याप्त है. परिजनों ने कहा कि एएनएम की लापरवाही से प्रसूता की जान चली गयी. प्रसूता के पिता तय्युम अंसारी ने कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की घोर कमी है. चिकित्सकों की अनुपस्थिति में एएनएम प्रसव कराती है. जिससे आये दिन ऐसी घटनाएं होती है. एमबीबीएस और महिला चिकित्सक नहीं है. परिजनों ने बताया कि फिलहाल बच्चा स्वास्थ्य है. इस बाबत एएनएम सरिता कुमार रजक से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी. लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इस कारण उसका पक्ष नहीं लिया जा सका. वर्षों से एक ही स्थान पर जमे रहने की चर्चा प्रसूता के मौत के बाद परिजनों ने एएनएम सलिता रजक की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. लोगों ने बताया है कि एएनएम सलिता रजक वर्ष 2003 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत है. ऐसे में उनके कार्यकाल 20 साल से अधिक हो चुका है. इसके बावजूद विभागीय स्तर पर विचार नहीं किया जा सका. एएनएम सलिता रजक के 20 साल से अधिक समय तक एक ही स्थान पर जमे रहने की चर्चा बाजार में आम हो गयी है. बोले सीएस मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. कार्य में लापरवाही बरतना कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने एएनएम सलिता रजक को फटकार लगाते कार्यशैली में सुधार करने की बात कही है. प्रवीण कुमार संथालिया, सीएस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version