अवैध संबंध में पकड़ाये महिला-पुरुष को ग्रामीणों जूता-चप्पल व बोतल की माला पहना कर घुमाया

वीडियाे वायरल, एसपी के निर्देश पर प्राथमिक दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:36 PM
an image

मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र की खैरवा पंचायत के खैरवा गांव में विवाहित महिला व पुरुष के अवैध संबंध से गुस्साये ग्रामीणों ने जूता चप्पल व बोतल की माला पहना कर ढोल नगाड़े के साथ पूरे गांव घुमाया. इस दौरान दर्जनों लोगों की भीड़ चल रही थी. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया. इधर, खैरवा गांव के ग्राम प्रधान अनिल सोरेन ने बताया कि महिला चार बच्चे की मां है. ग्रामीणों ने घुमाया. तब मामला संज्ञान में आने के बाद ग्राम प्रधान की मौजूदगी में आदिवासी रीति-रिवाज के अनुसार दोनों प्रेमी जोड़ा को पंचायती करते हुए जुर्माना लगाकर छोड़ा गया. इधर, एसपी अमित कुमार ने साहिबगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने वीडियो में दिख रही जगह की पुष्टि की. खैरवा गांव के चौकीदार मझवा मड़ैया के बयान पर मिर्जाचौकी थाने कांड संख्या 62/24 दर्ज कर 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बताया कि जो भी व्यक्ति कानून को हाथ में लिया है, उसकी पहचान की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version