14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

228 दिनों बाद आज से जिला प्रशासन की देखरेख में शुरू होगी फेरी सेवा

छोटी नाव से मनिहारी जानेवाले यात्रियों को मिलेगी राहत

साहिबगंज. झारखंड से बिहार की दूरी घट जायेगी. दरअसल, साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी घाट की बंदोबस्ती नहीं होने के चलते 21 जुलाई से फेरी सेवा बंद थी. 228 दिनों बाद जिला प्रशासन की देखरेख में स्टीमर व मालवाहक जहाज का परिचालन होगा. साहिबगंज से बिहार के मनिहारी के बीच गंगा नदी में चलने वाले यात्री व मालवाहक जहाजों का परिचालन कारोबारियों को राहत मिलेगी. साहिबगंज-मनिहारी फेरी सेवा छह दिसंबर से अगले आदेश तक विभागीय स्तर से जलयान फेरी सेवा संचालित करने का निर्णय डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिलास्तरीय सैरात समिति बैठक में लिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार बंगाल फेरी एक्ट 1885 (15) के अनुसार फेरीघाट का संचालन साहिबगंज-मनिहारी फेरीघाट की बंदोबस्ती होने तक अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार के देखरेख में चलेगा. जिला मुख्यालय में दो प्रकार की फेरीघाट का संचालन होता है. एक यात्री जलयान व दूसरा मालवाहक जलयान का परिचालन किया जाता है. अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज को जलयान की दर निर्धारण अपने स्तर से करने का निर्णय लिया गया. अंतरराज्यीय फेरीघाट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने व फेरीघाट का यात्री परिवहन तथा मालवाहक परिवहन की दर निर्धारण कर संथाल परगना प्रमंडल दुमका कमिश्नर व डीसी को जानकारी देने की बात कही गयी. अनुमंडल पदाधिकारी ने जलयान का भौतिक सत्यापन व स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र जिला परिवहन पदाधिकारी साहेबगंज/मोटरयान निरीक्षक साहिबगंज व जिला सहकारिता पदाधिकारी साहिबगंज से कराने की बात कही. प्रत्येक दिन वसूली की गयी राशि को जिला नजारत शाखा साहिबगंज में जमा कराते हुए अनुपालन प्रतिवेदन डीसी को उपलब्ध कराने की बात कही. दो दिनों के अंदर चलेगा मालवाहक जहाज : एसडीओ डीसी के पत्र मिले है. फेरी सेवा व मालवाहक जहाज चलाने के लिए शुक्रवार को जहाज चलाने वाले लोगों को नोटिस दिया जायेगा. इसके बाद दर निर्धारित कर दंडाधिकारी व पुलिस बल की नियुक्ति कर दो दिनों के अंदर जहाज चला लिया जायेगा. अंगारनाथ स्वर्णकार, सदर एसडीओ क्या कहते हैं एसी जहां से पहले फेरी सेवा व मालवाहक जहाज चलते थे. शकुंतला सहाय घाट पानी घटने पर ओझा टोली घाट, समदा व गर्म घाट से जहाज चलेगा. गौतम भगत, एसी क्या है पूरा मामला नये वित्तीय वर्ष 2024 -25 और 2025-26 के लिए साहिबगंज- मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी सेवा के संचालन के लिए रोटेशन सिस्टम के तहत इस बार झारखंड के साहिबगंज जिला प्रशासन की ओर से बंदोबस्ती की प्रक्रिया मार्च में ही पूर्ण की जानी थी. इसके लिए विज्ञापन के माध्यम से 22 मार्च को टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. पर होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर लगे चुनावी आचार संहिता का हवाला देते हुए जिला प्रशासन की ओर से टेंडर की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था. लोक सभा चुनाव के बाद फिर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गयी. 20 जून को टेंडर की तिथि निर्धारित की गयी थी. पर सिंगल बीड होने के चलते प्रक्रिया को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया. दोबारा आठ जुलाई को टेंडर की तिथि निर्धारित की गयी. पर निर्धारित तिथि को भी सिंगल वीड ही होने के चलते प्रक्रिया को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया. तीसरी बार 29 जुलाई को टेंडर की तिथि निर्धारित की गयी थी, जो स्थगित हो गयी थी. अवधि विस्तार लेने से समिति ने किया था इनकार वर्ष 2021 में बिहार के कटिहार जिला प्रशासन की ओर से किए गए खुली टेंडर में तकरीबन 8.52 करोड़ रुपए सालाना में साहिबगंज- मनिहारी अंतर्राज्यीय फेरी के संचालन की जिम्मेदारी साहिबगंज के नाव यातायात सहयोग समिति को मिली थी.समिति के द्वारा लगातार इस सेवा का परिचालन किया जा रहा था. मार्च में होने वाले टेंडर प्रक्रिया में एकमात्र नाव सिंगल वीड के चलते टेंडर प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित करते हुए इसके संचालन के लिए 10 जुलाई तक का अवधि विस्तार नाव यातायात सहयोग समिति को ही दिया गया था. पवर संचालन के लिए अवधि विस्तार लेने से मना कर दिया था. समिति ने प्रशासन के समक्ष अपनी मांग रखते हुए कहा कि पिछले बार से टेंडर की भारी भरकम राशि समिति को चुकानी पड़ रही है. ऐसे में राजस्व जमा करने के बाद भी बाढ़ समेत अन्य प्राकृतिक आपदा के हवाला देते हुए प्रशासन की ओर से कई मौकों पर फेरी सेवा का संचालन बंद कर दिए जाने से समिति को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें