10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

: हाटपाड़ा बड़ी दुर्गा मंदिर की 150वीं वर्षगांठ पर तीन से सात अक्तूबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

1875 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर की जा रही है पूजा आराधना, 2017 में मंदिर का शुरू हुआ जीर्णोद्धार

बरहरवा. नगर के हाटपाड़ा स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में इस वर्ष भव्य तरीके से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जायेगी. मंदिर स्थापना की 150वीं वर्षगांठ पर विभिन्न तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सार्वजनिक श्री श्री बड़ी दुर्गापूजा प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साव, महासचिव चंदन मिश्रा व कोषाध्यक्ष सपन भगत ने बताया कि प्रत्येक वर्ष यहां दुर्गापूजा के अवसर पर मां के भक्तों की भीड़ उमड़ती है. 150वीं वर्षगांठ पर हम सबों ने इसे ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया है. जिसमें 3 अक्तूबर (गुरुवार) को मंदिर परिसर से प्रात: 7 बजे कलश यात्रा नगर भ्रमण किया जायेगा एवं संध्या में भजन-कीर्तन की जायेगी. अगले दिन शुक्रवार को संध्या 7 बजे से देवघर के मशहूर कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण किया जायेगा. 5 अक्टूबर (शनिवार) को संध्या 7 बजे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी. 6 अक्तूबर (रविवार) की संध्या 7 बजे से भक्तों के बीच माता रानी का भंडारा वितरण किया जायेगा तथा सात अक्टूबर की संध्या चार बजे से बच्चों के बीच खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित होगी. जानकारी के मुताबिक, इस मंदिर में सन 1875 से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जा रही है. मंदिर समिति के सदस्य बताते हैं कि करीब सात वर्ष पूर्व 2017 में कमेटी की ओर से मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का काम शुरू हुआ. मंदिर जीर्णोद्धार में करीब 4 से 5 वर्ष लग गये तथा करीब एक करोड़ रुपये की राशि भी खर्च हुई. महाष्टमी को होगा मां की प्रतिमा का अनावरण हाटपाड़ा स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में प्रतिमा निर्माण अंतिम चरण में है. मूर्ति बनाने का काम बरहरवा बंगालीपाड़ा के पिनाकी साहा कर रहे हैं. पिनाकी साहा वर्तमान समय में आर्ट कॉलेज कोलकाता में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. वहीं, दुर्गा पूजा में ढाक बजाने के लिये पश्चिम बंगाल के नीमतीता गांव के गौड़ दास के वंशज आते हैं. तीन अक्टूबर से होगी शारदीय नवरात्र की शुरूआत………….. तीन अक्तूबर को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो जायेगी. 9 अक्तूबर को षष्ठी पूजा, 10 अक्तूबर को सप्तमी, 11 अक्तूबर को महाष्टमी पूजा, 12 अक्तूबर को महानवमी व विजयादशमी पूजन किया जायेगा. कहते हैं प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री श्री सार्वजनिक बड़ी दुर्गापूजा प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार साव ने बताया कि पिछले वर्ष चंदा के रूप में मंदिर में 4,84,117 रुपये की आय हुई थी. जिसमें 3,08,557 रुपये खर्च कर 1,75,560 रुपये की बचत की गयी थी. इस वर्ष करीब सात लाख रुपये चंदा संग्रह होने का अनुमान लगाया जा रहा है. हमलोग भव्य तरीके से कार्यक्रमों के आयोजन में जुटे हुये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें