16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री की खबर: घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्रतिबद्धता: योगेंद्र

पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

साहिबगंज. राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने साहिबगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार साहिबगंज और गोड्डा जिले में घर-घर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने दोनों जिलों के कार्यपालक पदाधिकारियों से 15 दिनों के भीतर जिला पूर्ति योजना की रिपोर्ट मांगी और जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर एनएचआई के कार्य के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है, जिसकी जांच के आदेश दिये गये हैं. बिना अनुमति पाइपलाइन तोड़ने की परिस्थितियों की रिपोर्ट आने पर विधि सम्मत कार्रवाई होगी. उत्पाद विभाग की समीक्षा में शराब की बिक्री में कमी और नकली शराब व ओवररेटिंग की शिकायतें मिली हैं. इस पर दो जिलों के सहायक उत्पाद आयुक्त से 15 दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में शराब बिक्री व्यवस्था पारदर्शी बनाने का प्रयास हो रहा है. इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य 2700 करोड़ से बढ़ाकर 3500 करोड़ किया गया है और शराब की दुकानों को स्थानीय लोगों द्वारा संचालित करने का मॉडल तैयार किया गया है. स्वच्छता मिशन के तहत बनाये गये शौचालयों की स्थिति की करें नियमित जांच : मंत्री साहिबगंज. पेयजल व स्वच्छता उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की. बैठक में संबंधित जिलों में संचालित पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गयी और आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में मंत्री ने पेयजल एवं स्वच्छता योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने पदाधिकारियों से योजनाओं के वर्तमान कार्यों, उनकी प्रगति में आ रही चुनौतियों एवं समाधान के उपायों पर चर्चा की. मंत्री ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाये. उन्होंने निर्देश दिया कि स्वच्छता मिशन के तहत बनाये गये शौचालयों के स्थिति की नियमित जांच की जाये और जो भी कमियां हैं, उन्हें शीघ्र सुधार किया जाये. बैठक में कई क्षेत्रों में जल आपूर्ति परियोजनाओं के कार्यों में धीमी प्रगति हो रही है, जिसको लेकर मंत्री ने पदाधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मंत्री ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियानों को और प्रभावी बनाया जाये. साथ ही हैंड पंप एवं पाइप लाइन जलापूर्ति योजनाओं के नियमित रखरखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा. बैठक का मुख्य उद्देश्य साहिबगंज, गोड्डा और पाकुड़ जिलों में पेयजल एवं स्वच्छता से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था. समीक्षा बैठक में (झामुमो) के पूर्व केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, विधायक राजमहल मो. ताजुद्दीन, डीसी हेमंत सती, पाकुड़ डीसी मनीष कुमार, एसपी अमित कुमार सिंह, पाकुड़ एसपी प्रभात कुमार सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें