लघु कुटीर उद्योग को लेकर समन्वय के साथ कार्य करने की अपील
डीसी की अध्यक्षता में लघु कुटीर उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
साहिबगंज. कार्यालय प्रकोष्ठ में डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में लघु कुटीर उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. डीसी ने जिले में लघु कुटीर उद्योगों के प्रोत्साहन और उनके प्रभावी संचालन के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली. बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि लघु -कुटीर उद्योग जिले की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं. उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि उद्योगों के लिए अधिक से अधिक योजनाओं का छोटे उद्यमियों को अधिकतम लाभ मिल सके. ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विभाग को सक्रिय भूमिका निभानी होगी. डीसी ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए विभाग को निर्देश दिया कि वे इस वर्ष और अधिक लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करें. बैठक में डीसी को आगामी योजनाओं और उनके क्रियान्वयन के लिए तैयार किए गए रोडमैप के बारे में भी जानकारी दी गयी. डीसी ने सभी को समन्वय और तत्परता के साथ कार्य करने की अपील की, ताकि जिले के छोटे उद्योगों को विकसित किया जा सके. बैठक में कहा कि पहाड़िया गांवों में बंबू क्राफ्ट (बांस शिल्प) के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएं. उन्होंने बताया कि बांस शिल्प न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का एक मजबूत साधन भी है. उन्होंने लघु कुटीर उद्योग विभाग को निर्देश दिया कि पहाड़िया गांवों में बांस शिल्प के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएं. इन शिविरों के माध्यम से स्थानीय निवासियों को बांस से घरेलू और सजावटी उत्पाद बनाने की तकनीकों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही, उन्हें इन उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए विपणन कौशल भी सिखाए जाएंगे. उन्होंने माटी कला एवं जूट से बने उत्पादों की भी ट्रेनिंग देने को कहा. समीक्षा बैठक में ईओडीबी प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र चंद्रशेखर शर्मा, जिला उद्यमी समन्वयक मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग विकास बोर्ड साहिबगंज देवव्रत कुमार तथा सभी प्रखंड के प्रखंड उद्यमी समन्वयक उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है