11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहाजों का चयन एसी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी : डीसी

साहिबगंज-मनिहारी फेरी घाट के संचालन को लेकर तैयारियों की हुई समीक्षा

साहिबगंज. उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में सोमवार को गोपनीय कार्यालय में फेरी संचालन संबंधी कार्यों को लेकर बैठक हुई. डीसी ने एसडीओ साहिबगंज के साथ फेरी संचालन को लेकर अब तक किये गये कार्यों की जानकारी ली. एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार ने बताया कि साहिबगंज-मनिहारी अंतरराज्यीय फेरी घाट के संचालन के लिए तैयारियों पर कई कार्रवाई की गयी है. आम सूचना निर्गत करके इच्छुक जहाज मालिकों से अपने जहाजों को फेरी के लिए भाड़े पर देने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस प्रकार कुल चार प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इन प्रस्तावों की संवीक्षा के लिए समिति की बैठक प्रस्तावित थी, परंतु वांछित संख्या में समिति के सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण इस संविदा को स्थगित करना पड़ा. इन प्रस्तावों की जांच के लिए नियोजित की जाने वाली जहाजों का चयन किया जाना शेष है. इस आलोक में डीसी ने निर्देश दिया कि पारदर्शिता व प्रशासनिक दृष्टिकोण से बेहतर होगा कि प्राप्त प्रस्तावों की संवीक्षा के उपरांत जहाजों का चयन अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित समिति की जाय. उक्त समिति की बैठक अपर समाहर्ता कार्यालय में आहूत होगी, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी को प्राप्त सभी प्रस्तावों में सन्निहित प्रत्येक जहाजों की अलग-अलग संवीक्षा करेगी. यह विनिश्चय करेगी कि संबंधित जहाज परिचालन योग्य उपयुक्त है या नहीं. डीसी ने इस विषय में जानकारी मांगी कि भाड़े पर दिये जाने वालों जहाजों के मालिकों को भुगदेय राशि का विनिर्धारण किसके द्वारा किया जायेगा. इस संबंध में एसडीओ साहिबगंज ने अनुरोध किया कि दर के निर्धारण के लिए एक समिति की संसूचना की गयी है. चयनित जहाजों के सापेक्ष में उनके मालिकों से उन्हें भुगतान की जाने वाली राशि का प्रति वाहन/प्रति व्यक्ति/वस्तुभार के हिसाब से आकलन करेगी. आंकलित राशि के अनुमोदन के लिए अपर समाहर्त्ता, साहिबगंज के माध्यम से डीसी को संप्रेषित करेगा. डीसी ने यह दिशा-निर्देश दिया कि उक्त दर के निर्धारण के क्रम में मार्गदर्शी कारकों के रूप में जहाजों के स्वामियों से जहाज के सापेक्ष दिये जाने वाले भाडे, यात्री/मालवाहक जहाजों के संचालन के लिए उत्तरदायी चालक दल पर आने वाले व्यय, ईंधन, घाटों के प्रबंधन में होने वाले व्यय, वसूली एवं आकस्मिक व्ययों पर आवश्यक रूप से ध्यान देंगे. एसडीओ ने यह भी सूचित किया कि यात्रियों एवं माल परिवहन करने वाली गाड़ियों से उद्ग्रहण किये जाने वाले शुल्क वही होंगे जो पिछले वर्ष के फेरियों में वसूल किये गये और सरकार से अनुमोदित है. डीसी ने शुल्कों की वसूली की प्रक्रिया व माध्यम के विषय में भी जानकारी की. अपेक्षा व्यक्त की गयी कि जिस आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, साहिबगंज ने डीसी से निवेदन किया कि मालवाहक वाहनों एवं यात्रियों से वसूल किये जाने वाले शुल्कों को नकद एवं डिजिटल दोनों ही माध्यमों से प्राप्त किया जायेगा. राशियों के पारदर्शी समंजन के लिए जिला नजारत में एक पृथक बैंक खाता संधारित किया जायेगा, जिसमें समस्त राशियां जमा की जायेगी. प्रतिदिन समस्त राशि में से जहाज प्रदायकों को भुगतान ऑनलाइन किया जायेगा. फेरी नहीं चलने की स्थिति में जहाज प्रदायकों को कोई भी राशि नहीं दी जायेगी. यह सुनिश्चित की जायेगी कि वसूल की गयी राशि को बैंक खाते में जमा करने में एक सप्ताह से अधिक का अंतर नहीं हो. उक्त राशि राजकीय कोष के संबंधित हेड में जमा करना सुनिश्चित करेंगे. मौके पर डीएफओ प्रबल गर्ग, अपर समाहर्ता गौतम भगत, डीटीओ मिथिलेश चौधरी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी छुटेश्वर कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी आशुतोष कुमार, अंचल अधिकारी बास्कीनाथ टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें