14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्राइम कंट्रोल के लिए मिलेगी अस्थायी रीवर थाने की सौगात

जिला पुलिस प्रशासन वर्ष 2025 में शहरी और ग्रामीण सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपनी व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है. इसी क्रम में जिले के लोगों को जल्द ही गंगा नदी थाना की सौगात मिलने वाली है. इस थाने के निर्माण की कवायद पिछले वर्ष से शुरू हो चुकी थी.

साहिबगंज. जिला पुलिस प्रशासन वर्ष 2025 में शहरी और ग्रामीण सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अपनी व्यवस्था में बदलाव करने जा रहा है. इसी क्रम में जिले के लोगों को जल्द ही गंगा नदी थाना की सौगात मिलने वाली है. इस थाने के निर्माण की कवायद पिछले वर्ष से शुरू हो चुकी थी. चूंकि जिले की आधी आबादी दियारा क्षेत्र में निवास करती है, जहां परिवहन के साधन मुख्य रूप से जलमार्ग तक सीमित हैं, इन क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं पर पुलिस का पहुंचना चुनौतीपूर्ण होता है. दियारा क्षेत्र में अक्सर आपराधिक गतिविधियों की घटनाएं सामने आती हैं. इन घटनाओं को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों में पहुंचने में पुलिस को समय लगता है. इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस लंबे समय से गंगा रिवर थाना की मांग कर रही थी. झारखंड सरकार ने बीते वर्ष इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी थी. एसपी नौशाद आलम ने दियारा क्षेत्र में दो-तीन स्थानों को चिन्हित किया था, जहां रिवर थाना का निर्माण किया जा सकता है. 27 फरवरी 2023 को डीआईजी सुदर्शन मंडल ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान कहा था कि बिहार से सटे क्षेत्रों में जल्द ही रिवर थाना का निर्माण होगा. दियारा क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ने से फसल कटाई के समय होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण किया जा सकेगा.

रिवर थाना को मिली थी 14 माह पहले मंजूरी

गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा 19 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी कर साहिबगंज जिले में गंगा नदी थाना के सृजन की घोषणा की गई थी. इसी दिन जिरवाबाड़ी ओपी को थाना में परिवर्तित किया गया था. हालांकि, गंगा रिवर थाना का निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हो सका.

बाढ़ के कारण निर्माण में देरी

थाना निर्माण की प्रक्रिया में बाढ़ एक बड़ी बाधा साबित हुई है. इस क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने के कारण चिन्हित स्थानों में कठिनाइयां आयीं. फिलहाल, प्रशासन ने फिर से कार्य को गति देने का निर्णय लिया है. महाराजपुर के मीना बाजार में खुलेगा अस्थायी गंगा रीवर थाना तालझारी थाना अंतर्गत महाराजपुर के मीना बाजार क्षेत्र में गंगा तट पर अस्थायी गंगा रिवर थाना की स्थापना की जायेगी. मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा और तालझारी थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने इलाके का निरीक्षण कर सरकारी भवनों का जायजा लिया. इस अस्थायी थाने से दियारा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा. अस्थायी थाना से पुलिस प्रशासन की सभी प्रक्रियाएं संचालित की जायेंगी, जब तक स्थायी गंगा रिवर थाना का निर्माण पूरा नहीं हो जाता. इस थाने से पुलिस गश्ती बढ़ाई जाएगी और अपराधियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी. यह प्रयास दियारा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने और फसल कटाई के समय होने वाले विवादों को नियंत्रित करने में मदद करेगा. गंगा रिवर थाना के संचालन के लिए चार पुलिसकर्मियों और एक अधिकारी को तैनात किया जायेगा. इसके लिए मुख्यालय डीएसपी ने भवन का निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्थाओं का आकलन किया.

पिछले कुछ समय में हुई आपराधिक घटनाएं

केस स्टडी- 1

27 मई 2023 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पत्थर घाट स्थित जलकर से सटे महादेवगंज निवासी मछली कारोबारी रवींद्र यादव की हत्या कर गयी थी. हत्या के बाद अपराधियों ने सीधे पानी का रास्ता सहारा लिया और मौके से फरार हो गये थे. हालांकि, घटनाक्रम के तकरीबन 100 दिनों के बाद 5 सितंबर 2023 को गुदड़ व लाला को तत्कालीन थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने चार देसी कट्टा व 25 राउंड जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था.

केस स्टडी – 2

10 जुलाई 2024 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर दियारा के पिलर टोला निवासी वीरेंद्र चौधरी (45) की हत्या उनके घर से दो किलोमीटर दूर खेत में बने बथान के निकट कर दी गयी थी. वीरेंद्र उस समय अपने पत्नी के साथ खेत पर ही कुछ काम करवा रहे थे. तभी आधे दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों ने अचानक से उन पर हमला कर दिया था. उन पर हंसुए से वार कर उनके दोनों हाथ व दोनों पैर को गंभीर रूप से जख्मी किया गया था. पुलिस के अनुसार, घटनास्थल कटिहार जिला के अहमदाबाद थाना क्षेत्र में आता है. पुलिस को सूचना के बाद गोपाल पुर पहुंचने में काफी समय लगा. तबतक आरोपी पानी के रास्ते फरार हो गये थे.

क्या कहते हैं डीएसपी

विभाग द्वारा रीवर थाना बनाने के लिए निर्देश दिये जा चुके हैं, जिसकी जमीन देखी जा रही है. फिलहाल, अस्थायी थाना के लिए महाराजपुर में जगह चिह्नित की गयी है. बहुत जल्द यहां अस्थायी रीवर थाने का निर्माण कर दिया जायेगा. आसपास के ग्रामीण व दियारा क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी. साथ ही नाव के जरिये इलाके में पानी के रास्ते पेट्रोलिंग भी की जायेगी.

विजय कुमार कुशवाहा, मुख्यालय डीएसपी, साहिबगंज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें