Accident : मोटरसाइकिल के धक्के से दो युवक घायल, भर्ती

बरहरवा-फरक्का एनएच 80 मुख्य पथ पर हाइस्कूल मोड़ के पास हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:04 PM
an image

प्रतिनिधि, बरहरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहरवा-फरक्का एनएच 80 मुख्य पथ पर हाइस्कूल मोड़ के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, रिशु हेंब्रम (18) व वरुण साहा (21) मोटरसाइकिल पर सवार होकर रिसौड़ जा रहे थे. तभी हाइस्कूल मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी. राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी बरहरवा ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. घटना में दोनों को हल्की चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version