टोटो व बाइक में टक्कर, दो युवक घायल

हसन टोला निवासी सईदुल शेख के 17 वर्षीय पुत्र साहिल शेख और अनीश शेख के 20 वर्षीय पुत्र रमजान शेख मोटरसाइकिल चला कर पीरपहाड़ से अपना घर जहान टोला आ रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:59 PM

राजमहल. थाना क्षेत्र के मंगलहाट के पास टोटो और मोटरसाइकिल से आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में दो युवक घायल हो गये. जानकारी के अनुसार हसन टोला निवासी सईदुल शेख के 17 वर्षीय पुत्र साहिल शेख और अनीश शेख के 20 वर्षीय पुत्र रमजान शेख मोटरसाइकिल चला कर पीरपहाड़ से अपना घर जहान टोला आ रहा था. इसी क्रम में मंगलहाट के नजदीक टोटो कन्हैया स्थान की ओर जा रहा था. अचानक मोटरसाइकिल और टोटो का आमने-सामने टक्कर हो गयी. मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने इलाज किया. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version