साहिबगंज के राजमहल में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 7 वर्षीय बच्चे की मौत, दो की हालत गंभीर

साहिबगंज में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी है. जबकि दो लोग घायल हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है.

By Sameer Oraon | July 5, 2024 2:00 PM
an image

दीप सिंह, राजमहल : साहिबगंज के राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसिंहा ग्रामीण सड़क पर शुक्रवार को एक सीमेंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक 7 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मृत बच्चे का नाम अकबर शेख है. घायलों के नाम अब्दुल रकीब (6 वर्ष) और नूर इस्लाम (15 वर्ष) है. उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत नाजुक होने के कारण दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल

इधर घटना की सूचना मिलते ही राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर घटनास्थल पहुंचकर मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा. इससे पूर्व पुलिस पदाधिकारियों ने शव का पंचनामा किया. इस दौरान बच्चे के परिजन भी अस्पताल में मौजूद थे. बच्चे की मां शव को देखकर बेहोश हो जा रही थी. परिजनों ने पुलिस से ट्रैक्टर चालक के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की.

ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में

बच्चे को अपनी चपेट में लेने वाले ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर वाहन को जब्त कर लिया. फिलहास उससे पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने कहा कि सड़क दुर्घटना में हुई मौत मामले में पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है. मौके एसआई पंकज दुबे, बिट्टू कुमार साहा व एएसआई तस्लीम राजा मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Weather: चाईबासा, पाकुड़ और साहिबगंज से गुजर रहा मानसून, 26 को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Exit mobile version