10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए की सरकार बनती है तो डीसी, एसपी व दारोगा राज को खत्म कर पब्लिक राज लायेंगे : सुदेश महतो

बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में रोड शो आ आयोजन

बरहरवा. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने गुरुवार को पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के बरहरवा नगर पंचायत क्षेत्र में रोड शो कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उनके साथ पाकुड़ से आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम व भाजपा नेता मौजूद रहे. श्री महतो ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है, तो हम लोग डीसी, एसपी व दारोगा राज को खत्म कर जनता राज कायम करेंगे, और यहां पर खुशहाली लायेंगे. यहां पर बांग्लादेशी घुसपैठ का जो मामला सामने आ रहा है, वह पश्चिम बंगाल के प्रशासन की नाकामी है, क्योंकि पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश का बॉर्डर सटा हुआ है. झारखंड में हमारी सरकार बनने के बाद राज्य और केंद्र सरकार आपस में समन्वय स्थापित कर इस पर सकारात्मक पहल करेंगे. प्रथम चरण के मतदान में जनता ने जिस प्रकार अपना उत्साह दिखाया है, उससे यह साफ प्रतीत होता है कि झारखंड में एनडीए गठबंधन की सरकार आने वाली है. मौके पर भाजपा नेता कमल कृष्ण भगत, पांचू सिंह, पाकुड़ जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, अजय सिंह, चतुरानंद पांडे, संजीव गुप्ता, नवीन दुबे, विजय साह, छट्ठू लाल साव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें