मरीन ड्राइव की तर्ज पर बनेगी सड़क, टीम ने किया सर्वे

पटना व मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर साहिबगंज में गंगा किनारे बनने वाले टू लेन रोड के सर्वे के लिए रांची से पांच सदस्यीय टीम पहुंची. पथ निर्माण विभाग की तीन सदस्यीय टीम अमित कुमार सिंह, राहुल शर्मा, प्रिंस कुमार ने सर्वे का कार्य ओझा टोली घाट से शुरू किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 5:21 PM

शोभनपुर भट्ठा से समदाघाट तक बनायी जायेगी बायपास सड़क संवाददाता, साहिबगंज पटना व मुंबई की मरीन ड्राइव की तर्ज पर साहिबगंज में गंगा किनारे बनने वाले टू लेन रोड के सर्वे के लिए रांची से पांच सदस्यीय टीम पहुंची. पथ निर्माण विभाग की तीन सदस्यीय टीम अमित कुमार सिंह, राहुल शर्मा, प्रिंस कुमार ने सर्वे का कार्य ओझा टोली घाट से शुरू किया. गंगा किनारे से निकलने वाले रोड को शोभनपुर भट्ठा से समदाघाट तक गंगा किनारे से अलग बाइपास के रूप में विकसित किया जायेगा. इससे साहिबगंज शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी. ये रोड शोभनपुर भट्ठा से शुरू होकर वाया शकुंतला घाट, पुरानी साहिबगंज ओझा टोली घाट, चानन, मदनशाही होकर समदा तक जायेगा. रोड पर छह स्थानों पर गंगा को रोड से जोड़ने के लिए सीढ़ीनुमा रोड बनाये जायेंगे. कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि टीम अगले कुछ दिनों तक यहां रुक कर डीपीआर बनाने के लिए आवश्यक मैटेरियल इकट्ठा करेगी. आठ किलोमीटर लंबे टू लेन रोड का काम शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिख कर निर्देश दिया था. झामुमो केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने पिछले दिनों रांची में पीडब्ल्यूडी सचिव सुनील कुमार से मिलकर मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version