14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच माह बाद हुए उपचुनाव में निर्विरोध उपमुखिया बनीं रोजिना खातून

पांच माह बाद हुए उपचुनाव में निर्विरोध उपमुखिया बनीं रोजिना खातून

प्रतिनिधि, बरहरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पलाशबोना पंचायत भवन में बुधवार को उपमुखिया का चुनाव बीडीओ सनी कुमार दास के नेतृत्व में कराया गया. पंचायत वार्ड सदस्य रोजिना खातून निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित हुईं. विदित हो कि, पंचायत में मुखिया का पद एसटी आरक्षित होने के कारण उपमुखिया द्वारा ही मुखिया का संपूर्ण कार्य किया जाता है. इस कारण यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण रहा. जानकारी के अनुसार, पलाशबोना पंचायत में जुलाई माह में निवर्तमान उपमुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. 13 वार्ड सदस्यों के इस पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव में नौ वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया आलमगीर आलम के विरुद्ध मतदान किया था. इसके बाद से उक्त पंचायत में उपमुखिया का पद खाली थी. पलाशबोना पंचायत में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां जनसंख्या 6,995 तथा 3,800 के करीब मतदाता हैं. इस पंचायत में मुखिया का पद एसटी आरक्षित है. लेकिन, यहां एक भी एसटी परिवार निवासित नहीं है, जिस कारण उपमुखिया ही मुखिया का कार्य करते हैं. निर्विरोध उपमुखिया निर्वाचित होने के बाद रोजिना खातून के पति मो फिरोज ने अपने समर्थकों के साथ पंचायत भवन के बाहर काफी जश्न मनाया. मौके पर सहायक अभियंता अरविंद मुर्मू, वार्ड सदस्य हबीबा बीबी, फकरूल इस्लाम, सफीकुल आलम, बबलू शेख, मोजफ्फर हुसैन, नासरिना सुल्तान, हस्मोतारा बीबी, फजलेतुन बीबी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें