Loading election data...

चार नाबालिग को आरपीएफ व जीआरपी ने कराया मुक्त, दो गिरफ्तार

बरहरवा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से की छापेमारी

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 5:20 PM
an image

काम कराने दिल्ली ले जा रहे थे बिचौलिये, नाबालिगों को मंथन संस्था को सौंपा प्रतिनिधि, बरहरवा मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन से मजदूरी कराने दिल्ली ले जा रहे चार नाबालिग को आरपीएफ व जीआरपी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर बाल संरक्षण मंथन संस्था को सौंपा है. मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर कुछ नाबालिगों को इधर-उधर घूमते देखा गया. पूछताछ करने पर पता चला कि मजदूरी कराने के लिए उन्हें बरहेट थाना क्षेत्र के चिहारपहाड़ निवासी बर्णवास पहाड़िया पिता धर्मा पहाड़िया व बसु पहाड़िया पिता जबरा पहाड़िया फरक्का एक्सप्रेस से दिल्ली ले जा रहे हैं. इसके बाद सभी को आरपीएफ ने अपने कब्जे में लेकर आरपीएफ पोस्ट लाया. आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना (जीआरपी) थाना में शिकायत की. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि सभी नाबालिग को बाल श्रम के लिए ले जाया जा रहा था, जो कानूनन अपराध है. सभी नाबालिग बरहेट के ही आदिम जनजाति एवं आदिवासी समुदाय से हैं. जीआरपी थाना प्रभारी विमल रंजन तिग्गा ने बताया कि शिकायत पर कांड संख्या 49/24 दर्ज किया गया है. चारों नाबालिग को बाल संरक्षण मंथन संस्था साहिबगंज को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में दोनों आरोपित को स्टेशन परिसर से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में एएसआइ विश्वनाथ टुडू, हेड कांस्टेबल नील कमल बरूई, कांस्टेबल अनिल कुमार साह, सीआइबी इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार सिंह, एसआइ पार्थ मिश्र, हेड कांस्टेबल नुपूर वर्ण मिदिया तथा एएसआइ बुद्धेश्वर उरांव शामिल थे. याद हो कि पांच दिन पूर्व भी स्टेशन परिसर में छापेमारी कर पांच नाबालिग को मंथन संस्था के सहयोग से परिजनों को सौंपा था. काम कराने ले जा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version