ट्रेन से तस्करी कर बिहार ले जायी जा रही 109 बोतल विदेशी शराब बरामद

पीले रंग के प्लास्टिक बैग में 500 एमएल के 50 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर, सफेद रंग के प्लास्टिक बैग में 500 एमएल के 30 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर, ग्रे रंग के हैंड बैग में 500 एमएल के 25 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर और काले रंग के लेडी हैंड बैग में 750 एमएल के 4 पीस मैजिक मोमेंट ग्रेन वोदका बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:58 PM

बरहरवा. मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन में गुरुवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर ब्रह्मपुत्र मेल (15658) के गार्ड साइड जनरल डिब्बे से तकरीबन 15 हजार 200 रुपये की अनुमानित कीमत की 109 पीस विदेशी शराब बरामद की गयी. जानकारी के अनुसार, आरपीएफ को गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन से विदेशी शराब तस्करी कर बिहार की ओर की ओर ले जायी जा रही है. जिसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल सीपीडीएस टीम सहायक उपनिरीक्षक आर के तिवारी, हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल के प्रल्यांकर, कांस्टेबल समीर कुमार और आरपीएफ टीम बरहरवा सहायक उपनिरीक्षक एके हांसदा और कांस्टेबल शहजाद अंसारी ट्रेन के बरहरवा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 पर आने के बाद उक्त जनरल डिब्बे में छापेमारी किया. जहां दो प्लास्टिक के बैग, एक हैंड बैग और एक लेडी हैंड बैग सीट के नीचे से बरामद हुआ. वहां मौजूद सभी यात्रियों ने अपनी सामान होने से इंकार किया, जिसके बाद बैग को खोल कर चेक किया गया, तो उसमें से पीले रंग के प्लास्टिक बैग में 500 एमएल के 50 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर, सफेद रंग के प्लास्टिक बैग में 500 एमएल के 30 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर, ग्रे रंग के हैंड बैग में 500 एमएल के 25 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर और काले रंग के लेडी हैंड बैग में 750 एमएल के 4 पीस मैजिक मोमेंट ग्रेन वोदका बरामद किया गया. बरामद 500 एमएल के 105 पीस केन बुडवेजर प्रीमियम बीयर की अनुमानित कीमत 12 हजार 600 रुपये तथा 4 पीस मैजिक मोमेंट वोदका की अनुमानित कीमत 2600 रूपये बताई जा रही है. वहीं, बरामद शराब को आरपीएफ पोस्ट लाने और कागजी कार्रवाई के बाद साहिबगंज उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version