रूपा तिर्की मामले में CBI टीम जांच कहां पहुंची जांच ? हो सकती है शव की फोरेंसिक जांच
साहेबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिक्री केस की जांच के लिए CBI की टीम कल साहेबगंज पहुंचेगी. हालांकि को अभी तक वो किसी फैसले के नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है.
रांची /साहिबगंज . महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम तीसरे दिन रविवार को भी रांची में बनी रही. सूत्र बताते हैं कि इस दौरान सीबीआइ ने रूपा तिर्की के मां, बाप, बहन व अन्य रिश्तेदारों से पूछताछ की है. यू-ट्यूब चैनल के संचालक तीर्थनाथ आकाश से भी पूछताछ की है.
बताया जा रहा है कि सीबीआइ मंगलवार को पुन: साहिबगंज पहुंच सकती है. इसके बाद रूपा के परिजनों से मिली जानकारी व अब तक की छानबीन में हासिल सुराग व तथ्यों को जोड़ेगी. सीबीआइ अब तक किस नतीजे पर पहुंची है.
इस बारे में सीबीआइ के कोई भी अधिकारी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो अब तक के अनुसंधान में किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकने की स्थिति में है. सीबीआइ की टीम रूपा के शव को कब्र से बाहर निकाल उसकी फोरेंसिक जांच कराने की आशंका जतायी जा रही है.
Posted By : Sameer Oraon