दुष्कर्म के पांच अभियुक्तों का डीएनएए सैंपल भेजा गया रांची

बोरियो थाने में 28 अप्रैल 2023 को दर्ज हुआ था मामला, सभी मंडल कारा में हैं बंद

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:34 PM
an image

साहिबगंज. व्यवहार न्यायालय के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में बोरियो पुलिस ने कांड संख्या 96/23 के प्राथमिक पांच अभियुक्त राम सोरेन, दामड़े सोरेन, डंबू मुर्मू, सरपंच मुर्मू सभी साकिन जेटके कुम्हारजोरी बोरियो व अनिल हेंबम साकिन कुसुम पोखर पतना का साहिबगंज मंडल कारा में मजिस्ट्रेट सह सदर अंचलाधिकारी राम बालक कुमार व बोरियो थाने के एसआइ सिद्धार्थ शंकर टोप्पो की मौजूदगी में सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोहन मुर्मू व एलटी शहबाज आलम ने डीएन जांच के लिए पांचों का ब्लड का सैंपल कलेक्ट किया. जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) होटवार रांची भेज दिया. याद हो कि बोरियो थाने में 28-04-2023 को दुष्कर्म का मामला सामने आया था. पांचों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. सभी मंडल कारा में बंद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version