13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा में नानी घर आये दो सगे भाई की तालाब में डूबने से मौत

मातम में बदला उत्सव का माहौल

राजमहल. थाना क्षेत्र के कोठीबगीचा गांव मे तालाब में नहाने के क्रम में दो बच्चे की मौत हो गयी. दरअसल, बिहार प्रांत के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती निवासी रामानंद यादव के पुत्र शिव यादव (17 ) अजीत यादव( 14 ) दुर्गा पूजा में नानी के घर कोठीबगीचा घूमने आया था. घर के बगल में तालाब मे गांव के कुछ बच्चों के स्नान कर रहा था. तभी अचानक लापता हो गया. घर नहीं लौटने पर परिजन दोपहर के 2 बजे से दोनों सगे भाइयों की खोजबीन शुरू की. काफी देर खोजने के बाद पता चला की दोनों बच्चों को तालाब में स्नान करते हुए देखा गया था. तभी गांव के तालाब में खोजबीन शुरू की तो एक किशोर तालाब में अचेत अवस्था में मिला. थाना पुलिस को सूचना देने के उपरांत गोताखोर के माध्यम से खोजबीन की गयी तो दूसरा किशोर भी तालाब से ही अचेत अवस्था में मिला. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा एवं राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर मौके पर पहुंचकर तालाब से निकले किशोर को परिजनों के साथ लेकर अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल दोनों ही किशोर को लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि मृत दोनों सगे भाइयों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर, दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होने आए दोनों भाई के मौत के बाद परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें