सुरक्षित इंटरनेट ही डिजिटल क्राइम से बचने का उपाय
सुरक्षित इंटरनेट ही डिजिटल क्राइम से बचने का उपाय
संवाददाता, साहिबगंज
प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देशानुसार साहिबगंज समाहरणालय सभागार में मंगलवार को सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया. इस वर्ष का थीम बेहतर इंटरनेट के लिए एक साथ था, जिसके तहत बच्चों, महिलाओं और युवाओं के बीच इंटरनेट के सुरक्षित एवं जागरूक उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया. साइबर सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता पर फोकस दिया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया. इसका मुख्य उद्देश्य इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के साथ उत्पन्न साइबर खतरों के प्रति लोगों को जागरूक करना था, ताकि वे डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित और लाभकारी उपयोग कर सकें. कार्यक्रम में परियोजना निदेशक आइटीडीए संजय कुमार दास, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार और परियोजना पदाधिकारी यूआइडी संदीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने इंटरनेट से जुड़े विभिन्न खतरों जैसे फिशिंग, साइबर ठगी, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, ऑनलाइन बिलिंग और डिजिटल फ्रॉड से बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी. विद्यार्थियों और नागरिकों के लिए जागरूकता सत्र कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों, सरकारी कर्मचारियों, आम नागरिकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया. साइबर विशेषज्ञों ने उन्हें बताया कि किस प्रकार सशक्त पासवर्ड का उपयोग, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, संदिग्ध लिंक और मैसेज से बचाव, डेटा गोपनीयता बनाए रखना आदि उपायों से वे साइबर हमलों से सुरक्षित रह सकते हैं.
डिजिटल युग में इंटरनेट का उपयोग अनिवार्य, लेकिन खतरे भी बढ़े : उमेश
जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि डिजिटल युग में इंटरनेट का उपयोग अनिवार्य हो गया है, लेकिन इसके साथ खतरे भी बढ़े हैं. हमें अपनी डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी और सतर्क रहना होगा. उन्होंने साइबर दोस्त ऐप, हेल्पलाइन नंबर 1930 और अन्य सरकारी साइबर सुरक्षा पहल के बारे में भी जानकारी दी.महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष सत्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है