19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज में चोरी की मोबाइल बेचने वाले तीन लोग गिरफ्तार, 100 फोन जब्त

जानकारी के अनुसार पुलिस सूत्रों को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 व्यक्ति ट्रेन से चोरी की हुई मोबाइल को लेकर तीन पहाड़ इलाका आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर सभी को तीनपहाड़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

साहिबगंज के विभिन्न इलाकों से चोरी हुई 100 मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया. सभी फोन की बरामदगी तीनपहाड़ थाना क्षेत्र इलाके से हुई है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है. बरामद मोबाइल में सैमसंग, वन प्लस, आईफोन, ओप्पो, वीवो सहित कई अन्य कीमती हैंडसेट हैं.

जानकारी के अनुसार पुलिस सूत्रों को गुप्त सूचना मिली थी कि 3 व्यक्ति ट्रेन से चोरी की हुई मोबाइल को लेकर तीन पहाड़ इलाका आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने एक स्पेशल टीम गठित कर सभी को तीनपहाड़ इलाके से गिरफ्तार कर लिया. सभी पाकुड़ में ट्रेन से उतरने के बाद ट्रैक्टर से आ रहे थे. फिलहाल पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पूछताछ में पता चला है कि हिरासत में लिये गये दो युवक बाबूपुर के रहने वाले हैं. इस संबंध में थाना प्रभारी चिंतामन रजक ने कहा कि मामले में सभी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. वरीय पदाधिकारी के माध्यम से कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दे दी जाएगी.

Also Read: साहेबगंज के बरहरवा टोल से खुली अवैध खनन की पोल, अब नहीं मिल रहा है उसका संचालक
ऐसे देते हैं घटना को अंजाम

चोरी की मोबाइल फोन को बेचने के लिए चोर गिरोह झारखंड के बाहर वाले रेलवे स्टेशन का चयन करते हैं. इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए चोर बाजार तक पहुंचता है. मोबाइल का रेट गिरोह के मुख्य सदस्य पहले ही तय कर देते हैं. सफलतापूर्वक डिलीवरी हो जाने के बाद ही राशि का भुगतान किया जाता है. वहीं, एक जगह से दूसरे जगह ले जाने के लिए आस पास के इलाके में रह रहे गिरोह के अन्य सदस्यों की बड़ी भूमिका होती है.

रेलवे स्टेशन व बाजार में हैं सक्रिय

चोरी को अंजाम देने वाले सदस्य प्रशिक्षण लेकर देश के विभिन्न इलाके में पॉकेटमारी की घटना को अंजाम देते हैं. गैंग में शामिल सदस्य घनी आबादी वाले बाजार में सबसे अधिक सक्रिय रहते हैं. इस गैंग को पकड़ना पुलिस प्रशासन के लिए अब भी चुनौती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें