साहिबगंज में राम मंदिर से बजरंग बली की अष्टधातु की मूर्ति चोरी, भागने के क्रम में ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा 1 चोर

साहिबगंज के एक राम मंदिर से एक बजरंग बली की मूर्ति चोरी हो गयी है. हालांकि भागने के क्रम में एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

By Sameer Oraon | August 10, 2024 12:53 PM
an image

राजा नसीर, साहिबगंज : साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सोतीचौकी खुटहरी में शनिवार की अहले सुबह राम मंदिर से एक अष्टधातु से बनी बजरंग बली की मूर्ति चोरी हो गयी है. चोरों ने बड़े नाटकीय ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. मंदिर के पुजारी भरत लाल मंडल को जब मूर्ति के चोरी होने की आहट मिली तो उन्होंने आवाज देकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया. इसके बाद कई ग्रामीणों ने उन चोरों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़े, भागने के क्रम में एक चोर पकड़ा गया. उनके साथ वारदात को अंजाम देने वाले दो अन्य साथी फरार हो गये.

पूजा करने के बहाने आए और मूर्ति की चोर कर हो गये फरार

बताया जाता है कि पुजारी भरत लाल अहले सुबह मंदिर का पट खोलने के लिए मंदिर आए थे. उसी दौरान तीन युवक बाइक पर सवार होकर मंदिर के पास पहुंचे. इसके बाद एक युवक पूजा करने के बहाने मंदिर के अंदर घुसा और बजरंग बली की मूर्ति को चोरी कर लिया. उसी वक्त उसका एक अन्य पुजारी को अपनी बातों में उलाझाये रखा. तीसरा युवक बाइक पर ही उनका इंतजार कर रहा था. इस दौरान पुजारी को मूर्ति के चोरी होने की आशंका हो चुका था. इसके बाद वह सभी बाइक पर सवार होकर भागने लगे. जिसके बाद पुजारी ने ग्रामीणों को आवाज देकर बुलाया.

भागने के क्रम में एक चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा

तब तक वे सभी चोर आगे निकल चुके थे. ग्रामीणों ने काफी दूर तक उनका पीछा किया. तब तक सभी ग्रामीणों को इसकी सूचना मिल चुकी थी. इसके बाद सभी तीन पहाड़ क्षेत्र के इलाके को घेर लिया. जैसे ही सभी चोर सकरी से बसपोला गांव से आगे बढ़े ग्रामीणों के एक झुंड ने दबोच लिया. लेकिन घटना को अंजाम देने वाले दो चोर उनके चुंगल से बचकर फरार हो गये. जबकि एक पकड़ा गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना साहिबगंज पुलिस को दी. तब तक ग्रामीण उसे बिजली के खंभे पर बंधक बना लिया था. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. युवक की पहचान समर अली के रूप में हुई है. फिलहाल उसे पूछताछ हो रही है.

Also Read: साहिबगंज : बैंक कर्मियों ने मृतको के खाते से 7.38 लाख की अवैध निकासी, तीन बैंक कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज

Exit mobile version