13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज के राजमहल में 14 किलो गांजा के साथ दो तस्कर धराये, ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में

साहिबगंज पुलिस ने 14 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी राजमहल थाना क्षेत्र से हुई है. ये इस थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई है.

दीप सिंह, साहिबगंज : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर साहिबगंज पुलिस के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस कड़ी में रविवार को राजमहल पुलिस ने 14 किलो 700 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये इस थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. ये जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने रविवार को प्रेस वार्ता में दी.

कैसे आए पुलिस की गिरफ्त में

दरअसल साहिबगंज पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग राजमहल थाना क्षेत्र में कुछ लोग अवैध तरीके से गांजा की तस्करी करने वाले हैं. एसपी के निर्देशानुसार अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इसके बाद सरकंडा टपुआ नामक जगह पर छापेमारी कर शेखर मंडल नामक तस्कर को 30 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया.

जिसकी निशानदेही पर तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के इनायतपुर में छापेमारी की गयी. जहां से भरत मंडल के घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले में थाना प्रभारी गुलाम सरवर के बयान पर प्राथमिकी कर ली गयी है. छापेमारी दल में अंचल अधिकारी के अलावा थाना प्रभारी गुलाम सरवर, एसआई नितेश पांडे, पंकज दुबे, बिट्टू कुमार साहा, एएसआई अरविंद कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे.

फेरीघाट से बरामद हुआ था 24 किलो गांजा

इससे पहले बीते 22 मार्च को भी राजमहल फेरी घाट से 24 किलो गांजा बरामद हुआ था. इस मादक पदार्थ की बरामदगी वाहन जांच के दौरान हुई थी. दरअसल उस वक्त पश्चिम बंगाल सीमावर्ती इलाके के राजमहल फेरी घाट स्थित बैरियर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा आवागमन करने वाले व्यक्तियों के सामानों की जांच कर रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति के सूटकेस से भरा भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. हालांकि तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने जब्त गांजा की कीमत 3.50 लाख रुपये आंकी थी.

Also Read: साहिबगंज में बोले सीएम चंपाई सोरेन, सभी 14 सीटों पर होगी गठबंधन की जीत, कल्पना ने भी भरी हुंकार

11 मार्च को दो तस्कर हो चुके हैं गिरफ्तार

राजमहल पुलिस ने बीते एक 11 मार्च को भी एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के मंगलहाट से 50 पुड़िया गाना के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा था. गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने के मामले में पुलिस की एक माह में दूसरी बड़ी कार्रवाई है. सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने पूरी तरह नकेल कस दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें